Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 : बिहार कलाकार पेंशन योजना सरकार देगी 3000 हजार प्रति महीने आवेदन शुरू

Bihar Kalakar Pension Yojana 2025

Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 :- बिहार सरकार के तरफ से एक नई पेंशन योजना चलाई गई है | ये योजना बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तरफ से चलाई गई है | इस योजना को “मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना” के नाम से चलाई गई है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे, इसके तहत लाभ के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिएय आवेदन करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 : बिहार कलाकार पेंशन योजना सरकार देगी 3000 हजार प्रति महीने आवेदन शुरू
Post Date 16/07/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना
Benefit Amount  3000/- Per Month
Apply Date  Already Started 
Apply Mode  Offline 
Official Website state.bihar.gov.in/yac

Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 

Bihar Kalakar Pension Yojana 2025  : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना द्वारा “मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना” प्रारम्भ की गई है | इस योजना का उद्देश बिहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने हेतु जीवन भर योगदान देने वाले वृद्ध , आर्थिक रूप से कमजोर एवं अपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई गई है | 




इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी जाती है और आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 

Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 : योजना के तहत मिलने वाले लाभ 

Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 : इस योजना के तहत सरकार के तरफ से कलाकारों को प्रति माह पेंशन दिए जायेगे | ये पेंशन उन्हें कला के क्षेत्र में योगदान और आर्थिक स्थिति को देखते हुए दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से कलाकारों को हर महीने 3000 /- की पेंशन दिए जायेगे | 


Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता 

=> आवेदक की आयु 50 वर्ष या उससे अधिक हो |

=>आवेदक बिहार का मूल निवासी हो |

=>कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षो का अनुभव हो |

=>वार्षिक आय रु. 1,20,000/- से अधिक न हो |

=>आवेदक किसी भी सरकारी सेवा में नहीं हो |

=>आवेदक विभागीय कलाकार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत हो |



Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 : Official Notice 

Bihar Kalakar Pension Yojana 2025

Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज 

Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सके | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है |

निवास प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

कलाकार होने का प्रमाण

फोटो- पासपोर्ट साइज़

बैंक पासबुक

हस्ताक्षर (डिजिटल प्रारूप)

बैंक खाता (आधार कार्ड से लिंक)

आधार कार्ड




Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 : आवेदन प्रक्रिया 

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना अनिवार्य है | विहित प्रपत्र एवं योजना की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकते है | आवेदक को सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ आवेदन पत्र अपन जिला पदाधिकारी के समक्ष दाखिल करना होगा |

योजना की विस्तृत जानकारी एवं सहायता हेतु अपने जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी से संपर्क स्थापित किया जा सकता है |



Bihar Kalakar Pension Yojana 2025 : Important Links
For Form Download  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Vridha Pension Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
What is the Bihar Mukhyamantri Kalakar Pension Yojana 2025?

A new state government scheme to provide a ₹3,000 monthly pension to senior, financially eligible artists in Bihar. Announced during the cabinet meeting chaired by CM Nitish Kumar on July 1, 2025

Who is eligible for Bihar Mukhyamantri Kalakar Pension Yojana 2025?

Must be a permanent resident of Bihar. Age 50 years or older. At least 10 years of contribution in traditional, classical, visual, or performing arts under a recognized banner. Annual family income ≤ ₹1.20 lakh. Not currently receiving other government pensions

What is the benefit amount?

₹3,000 per month, directly transferred to the beneficiary’s bank account via DBT .

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top