Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : बिहार कृषि विभाग की नई योजना सरकार देगी 50 हजार अनुदान – ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025

Pakka Thresing Flor Nirman Yojana :- बिहार सरकार के कृषि विभाग के तरफ से पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | आपको बता दे की इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए  निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : बिहार कृषि विभाग की नई योजना सरकार देगी 50 हजार अनुदान – ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date  03/07/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025
Apply Date  05/07/2025 से 05/08/2025
Apply Mode  Online
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025

पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना का मुख्य उद्देश किसानो को उनकी उपज सुखाने के लिए स्वच्छ और विश्वसनीय स्थान प्रदान करना एवं गुणवत्ता और बाजार मूल्य को बढ़ाना है | इससे सुखाने की प्रक्रिया के दौरान होने वाला नुकशान कम होगा एवं किसानो को उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा |



पंजीकरण से लेकर आवेदन सत्यापन एवं अनुदान स्वीकृति की प्रक्रिया SMS से जोड़ा गया है जिसकी मदद से अद्यतन स्थिति आवेदक को प्राप्त होगी |

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार एक तरफ से पक्का थ्रेसिंग फ्लोर के निर्माण के लिए अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से वास्तविक मूल्य का 50% अनुदान के रूप में दिया जायेगा | इस योजना के तहत अनुदान किस प्रकार से दिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गई है | 


लागत एवं अनुदान दर

पक्का थ्रेसिंग फ्लोर के निर्माण हेतु विनिर्देश के अनुसार अनुमानित लागत रूपये 1,26,200/- प्राक्कलित है जो विभिन्न प्रमंडलों/जिलों में भिन्न हो सकता है | वास्तविक लागत का 50 प्रतिशत, अधिकतम रूपये 50,000 रूपये मात्र अनुदान की राशी लाभुक कृषक के बैंक खाते में निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात् अंतरण किया जायेगा |

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि :- 05/07/2025 से 05/08/2025 तक
  • ऑनलाइन लॉटरी की तिथि :- 08/08/2025
  • सत्यापन की तिथि :- 09/08/2025 से 18/08/2025
  • अंतिम चयन एवं कार्यादेश निर्गत करने की तिथि :- 22/08/2025




Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • लाभुक के नाम से LPC
  • लाभुक के नाम से जमाबंदी
  • लाभुक के नाम से लगान रसीद

Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : ऑनलाइन – आवेदन प्रक्रिया

=>इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले dbtagriculture.bihar.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=>वहां जाने के बाद आपको “ऑनलाइन सेवाएँ” के विकल्प पर जाना होगा |

=>वहां आपको “पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना” के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |

=>जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=>सके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |

=> जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : चयन प्रक्रिया

इस योजना के तहत लाभ के लिए चयन लॉटरी के माध्यम से किये जायेगे | आवेदन के पश्चात् लाभार्थी का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा | कोटिवार लक्ष्य के अनुरूप प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी | चयन के पश्चात् सत्यापन कराया जायेगा | सत्यापन में अयोग्य पाए जाने के स्थिति में प्रतीक्षा सूची से अगले किसान का चयन किया जायेगा |



Bihar Pakka Threshing Floor Nirman Yojana 2025 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
What is the Pakka Threshing Floor Nirman Yojana?

This scheme by the Bihar Agriculture Department provides subsidies to farmers for constructing a durable (pakka) threshing floor. These floors help in safely drying grains like maize, rice, and wheat during rainy or flood conditions

How much subsidy is provided per farmer?

Eligible farmers receive a subsidy of ₹50,000 per threshing floor .

What is the typical cost of such a threshing floor?

On average, building a proper threshing floor (about 1.5 feet high and 10 × 6 m) costs around ₹125,000. Farmers cover the remaining ₹75,000 after subsidy .

Who is eligible to apply?

Farmers in Bihar whose crops (e.g. maize, rice, wheat) require safe threshing and drying. They must have a bank account linked to their Aadhaar for Direct Benefit Transfer (DBT)

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top