Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : बिहार श्रम संसाधन विभाग मे 10वीं पद के लिए अनुसेवी की नई भर्ती, आवेदन शुरू

Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025

Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 :- बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती अनुसेवी के पदों पर निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : Overviews
Post Name Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : बिहार श्रम संसाधन विभाग मे 10वीं पद के लिए अनुसेवी की नई भर्ती, आवेदन शुरू
Post Date  27/06/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  अनुसेवी
Total Post  10
Apply Start Date  Already Started
Apply Mode  Offline
Official Website vaishali.nic.in

Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : Important Dates

Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : इन पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि :- 27/06/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के अन्दर
  • आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन (निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट)

Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : Post Details

पद का नाम  पदों की संख्या
अनुसेवी 10



Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : शैक्षणिक योग्यता

अनुसेवी :- आवेदक को 10वीं पास होना आवश्यक है और हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषा में पढने-लिखने का ज्ञान होना चाहिए | 

अन्य योग्यताएं :-आवेदकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए, ताकि यह कठिन कार्य का जिम्मा ले सके और साइकिल चलाने की जानकारी अवश्य होनी चाहिए | 

Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : उम्र सीमा 

Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्र सीमा निर्धारित कर दी गई है | इसके तहत आवेदन करने के लिए क्या उम्र सीमा रखी गई है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो उम्र सीमा से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आपको पता चल सके की आप इन पदों के लिए आवेदन करने योग्य है या नहीं | 



  • न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित वर्ग (पुरुष) :- 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • अधिकतम उम्र सीमा पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित वर्ग (महिला) :- 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • अधिकतम उम्र सीमा अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति (पुरुष एवं महिला) :- 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |




Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : मानदेय 

Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : अकुशल श्रमिकों हेतु निर्धारित बिहार सरकार के पारिश्रमिक दर से भुगतान देय होगा, जो केवल कार्य दिवस के दिन का ही होगा | किसी प्रकार का सवैतनिक अवकाश देय नहीं होगा |

Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक आवेदक स्व. हस्तलिखित आवेदन-पत्र विहित प्रपत्र में ए4 कागज पर दो अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदन-पत्र पर चिपका कर अपने सभी शैक्षणिक/आचरण एवं आरक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित प्रति एवं एक स्व. पता लिखा हुआ मो. 30 (तीस) रूपया का स्टाम्प लिफाफा संलग्न कर प्रधान जिला एवं स्तर न्यायाधीश , वैशाली, हाजीपुर को निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से इस प्रकार भेजें की विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के अन्दर निश्चित रूप से कार्यालय अवधि तक पहुँच जाय |



Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : सामान्य अनुदेश

  1. आवेदक भारत का नागरिक हो |
  2. शरीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो |
  3. अच्छे चरित्र का हो |
  4. आरक्षण का लाभ केवल बिहार के स्थायी निवासी हो ही मिलेगा और साक्षत्कार के समय मूल निवास प्रमाण-पत्र दिखाना होगा |
  5. यदि किसी स्तर पर भी यह पाया जात अहै की आवेदक अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता नहीं रखता है या उनके द्वारा गलत सुचना दी गयी है या सही सुचना छिपाने की कोशिश की गयी है तो उनका आवेदन रद्द किया जा सकता है |
  6. आवेदक यदि निबंधित हो तो नियोजनालय का नाम तथा नियोजन संख्या यदि कोई हो तो दे सकते है |
  7. अंतिम तिथि के बाद या अधुरा या त्रुटिपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं होगा |
  8. रिक्तियाँ आरक्षण एवं रोस्टर के नियमों द्वारा भर्ती जाएगी | साक्षात्कार के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा |
    आवेदक को यह उद्घोषणा करनी होगी की क्या उनके विरुद्ध कोई अपराधिक मामला लंबित है या नहीं ? के आवेदक किसी आपराधिक मामले में दोषी पाए गए है ? (यदि हाँ तो पूर्ण विवरण दें)
  9. भविष्य में यदि विज्ञापन में कोई संशोधन किया जाता है तो यह भी विज्ञापन का अंश माना जायेगा |




Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar WCDC Bharti 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Who is eligible to apply?

Must have completed 10th Class.

What documents do I need to Apply?

Educational Documents Proof of residence (Bihar) Aadhaar card, passport-size photo Other relevant certifications (if applicable)

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top