CBSE Board Exams 2021 Canceled

CBSE Board Exams 2021 Canceled | रद्द हुआ10वी और 12वी की परीक्षा

CBSE Board Exams 2021 Canceled

रद्द हुआ10वी और 12वी की परीक्षा

Short description :- CBSE Board Exams 2021 Canceled ऐसे स्टूडेंट्स जो इस बार सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से इस बार 10th या 12thका एग्जाम देने जा रहे थे |उस स्टूडेंट्स के लिए  CBSE की तरफ से बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है |




CBSE Board Exams 2021 Canceled  CBSE बोर्ड के तरफ से ये जानकारी 10th और 12th एग्जाम को लेकर है | इस जानकारी के अनुसार 10th का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है |और साथ ही 12th   परीक्षा को postponed कर दिया गया है |क्या है पूरी खबर इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है |



क्या है ये जानकारी 

CBSE Board Exams 2021 Canceled  ,  PM मोदी से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने निर्णय लिया 10वी की परीक्षा को रद्द कर दिया जाये |



और साथ ही 12वी की परीक्षा को अभी के लिए स्थगित कर दी जाए |सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड के लिए 1 जून को स्थिति की समीक्षा की जाएगी और संशोधित तिथियों को फिर से घोषित किया जाएगा |

छात्रों के लिए जरुरी खबर

देश में बढ़ते करोना मामलो को ऐसे छात्र जिन्हें इस परिक्षा को लेकर बहुत ही अधिक चिंता थी | उनके लिए ये खबर बहुत ही रहत देने वाली होगी | की अब करोना महामारी को देखते हुए 10वी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है |




और साथ ही 12वी परीक्षा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गयी है | बाद में स्थिति को देखते हुए 12वी की परीक्षा की नई तिथि घोषणा कर दी जाएगी |

बोर्ड के परीक्षा को रद्द करने की उठी मांग 

इस हफ्ते की शुरुआत में, बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की बढ़ती मांग के बीच मंत्रालय या शिक्षा विभाग ने एक बैठक की। आज आयोजित होने वाली बैठक में न केवल सीबीएसई पर विचार किया जाएगा, बल्कि कई राज्यों के मंत्रियों द्वारा मांग की जा रही बोर्ड परीक्षाओं में एक समान नीति या दिशानिर्देश ला सकते हैं।



Important links 
Bihar Board 10th Scrutiny Apply Online 2021 Click here
बिहार सिपाही भर्ती रिजल्ट जारी Click here
Official website  Click here
Scroll to Top