Bihar Asha Vacancy 2025 : बिहार में आशा कार्यकर्त्ता की बंपर भर्ती, जिलावार आवेदन शुरू

Bihar Asha Vacancy 2025

Bihar Asha Vacancy 2025 :- बिहार में आशा कार्यकर्ताओ के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन शुरू कर दिए गये है |बिहार में आशा कार्यकर्ताओं को लेकर बंपर भर्ती होने वाली है जिसके बारे में पहले ही हमने आपको जानकारी दी है | इस भर्ती के तहत बिहार के सुपौल जिले में इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके तहत भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी आकर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

Bihar Asha Vacancy 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Asha Vacancy 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Asha Vacancy 2025 : बिहार में आशा कार्यकर्त्ता की बंपर भर्ती, जिलावार आवेदन शुरू
Post Date 10/05/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  आशा कार्यकर्त्ता
Total Post  396
Apply Date  08/05/2025 to 31/08/2025
Apply Mode  Offline (Form Download)
Official Website supaul.nic.in
Bihar Asha Vacancy 2025 : Short Details  Bihar Asha Vacancy 2025 : इस भर्ती के तहत बिहार के सुपौल जिले में इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके तहत भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी आकर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

Bihar Asha Vacancy 2025 : Important Dates

इन पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • Start date for apply :- 08/05/2025
  • Last date for apply :- 31/08/2025
  • Apply Mode :- Offline

Bihar Asha Worker Vacancy 2025 : Post Details

Post Name Number of Post
आशा कार्यकर्त्ता 396 (ग्रामीण क्षेत्र 343 + शहरी क्षेत्र 53)



Bihar Asha Vacancy 2025 : Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

न्यूनतम दसवीं अथवा समकक्ष उत्तीर्ण |

आशा चयन हेतु अहर्त्ता (ग्रामीण क्षेत्र) :-
  • संबंधित गाँव की स्थायी निवासी होनी चाहिए | गाँव/टोले की बहु या विधवा बेटी हो सकती है परन्तु किसी भी परिस्थिति में अविवाहित लडकियों का चयन आशा के रूप में नहीं किया जायेगा |
  • जन वितरण प्रणाली के विक्रेता एवं सरकारी/अर्धसरकारी सेवको के रिश्तेदार यथा, बेटी/ पत्नी/पुत्रबधू/पौत्रबधू का चयन आशा के रूप में नहीं किया जायेगा |
  • आवेदिका अगर किसी लाभ के पद पर जैसे की मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य/वार्ड सदस्य / जिला परिषद के सदस्य/ आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका इत्यादि के पद पर कार्य कर रही है तो आशा के रूप में उसका चयन नहीं किया जायेगा |
  • एक से अधिक आवेदन के समान योग्यता रहने अपर विधवा/अलग से रह रही महिला/तलाकशुदा/प्रशिक्षित दाई को प्राथमिकता दी जाएगी |
  • वंचित समूहों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए इन समूहों से उचित प्रतिनिधित्व सुनिशिचत किया जाना चाहिए |
    आवेदिका का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है |




आशा चयन हेतु अहर्त्ता (शहरी क्षेत्र) :-
  • आवेदिका को संबधित स्लम की स्थायी निवासी होनी चाहिए |
  • आशा, गाँव/टोले की बहु होगी या विधवा बेटी होगी | किसी भी परिस्थिति में अविवाहित लड़कियों का चयन आशा के रूप में नहीं किया जायेगा |
  • जन प्रतिनिधियों , वार्ड सदस्य जन वितरण प्रणाली के विक्रेता एवं सरकारी सेवको की रिश्तेदार यथा, बेटी/पत्नी/पुत्रबधु/ पौत्रबधु का चयन आशा के रूप में नहीं किया जायेगा |
  • एक से अधिक अभ्यार्थ्यो के समान योग्यता रहने पर विधवा/परित्यक्ता को प्राथमिकता दी जाएगी |
  • विधवा उम्मीदवार को अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा |
  • इसी प्रकार परित्यक्ता उम्मीदवार को भी अपने परित्यक्ता होने का वार्ड काउंसलर से प्राप्त प्रमाण पत्र जमा कराना होगा |

नोट :- आवेदन से पहले आधिकारिक सूचना को जरुर पढ़े |

Bihar Asha Worker New Vacancy 2025 : बिहार स्वास्थ्य विभाग पर 27,375 पदों पर बंपर भर्ती, जल्दी देखे पूरी जानकारी

Bihar Asha Vacancy 2025 : Important Documents (महत्वपूर्ण दस्तावेज)

  • बोर्ड द्वारा निर्गत अंकपत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति
  • बोर्ड द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति
  • प्रखंड /अंचल से निर्गत आवासीय प्रमाणपत्र
  • मुखिया द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र
  • मुखिया द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (विधवा आवेदिका)




Bihar Asha Vacancy 2025 : Age Limit

ग्रामीण क्षेत्र 

  • न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा :- 40 वर्ष

शहरी क्षेत्र 

  • न्यूनतम उम्र सीमा :- 25 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा :- 45 वर्ष




Bihar Asha Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिएय आपको सबसे पहले इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इसका आवेदन फॉर्म आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है | इसके बाद इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ निर्धारित पते पर जमा करना होगा |

नोट – आवेदन फॉर्म कहाँ जमा करना है इसके बारे में पूरी जानकारी आधिकारिक सूचना में दी गई है | इसलिए इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े |



Bihar Asha Vacancy 2025 : Important Links
For Form Download  Click HereNew Image
All District Link Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Jeevika Mentor Recruitment 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top