Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : बिहार सरकार दे रही है मुर्गी फ़ार्म खोलने के लिए पैसा ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Murgi Palan Yojana 2025

Bihar Murgi Palan Yojana 2025 :- बिहार सरकार के तरफ से मुर्गी विकास को बढ़ावा देने के लिए “समेकित मुर्गी विकास योजना” चलाई जाती है | इसके तहत सरकार के तरफ से ब्रायलर मुर्गी पालन और ब्रायलर ब्रीडिंग फ़ार्म-सह-हैचरी प्लांट के लिए अनुदान दिए जाते है | इसके तहत लाभ राज्य के सभी जिले के सभी वर्गों के नागरिको को दिए जाते है | इसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है |

Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : जिसे लेकर विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |



Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है | इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक के माध्यम से ऑफिसियल नोटिस पढ़ सकते है | इसके तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : Bihar Poultry Farm Yojana 2025 : बिहार सरकार दे रही है मुर्गी फ़ार्म खोलने के लिए पैसा ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date  13/03/2025
Post Type  Sarkari Yojana
Scheme Name  समेकित मुर्गी विकास योजना
Official Notification Issue  13/03/2025 
Apply Last Date  Mention in Article 
Apply Mode  Online 
Official Website state.bihar.gov.in/ahd
Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : Short Details  Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : इसके तहत सरकार के तरफ से ब्रायलर मुर्गी पालन और ब्रायलर ब्रीडिंग फ़ार्म-सह-हैचरी प्लांट के लिए अनुदान दिए जाते है | इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | जिसे लेकर विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar Poultry Farm Yojana 2025

वित्तीय वर्ष 2024-25 सात निश्चय-2 के अंतर्गत ब्रायलर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने हेतु 10000 पैरेंट क्षमता ब्रायलर ब्रीडिंग फ़ार्म-सह-हैचरी प्लांट की स्थपना पर अनुदान की योजना

कार्य क्षेत्र :- योजना का कार्यान्वयन राज्य के सभी जिलो में |

योजना का उद्देश :- समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत सात निश्चय -2 अंतर्गत ब्रायलर मुर्गी पालन और 10000 पैरेंट क्षमता ब्रायलर ब्रीडिंग फार्म-सह-हैचरी प्लांट को बढ़ावा देना |



Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : महत्वपूर्ण तिथि

  • आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 13/03/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- विज्ञापन के पश्चात् ऑनलाइन लिंक खुलने के 30 दिनों के अन्दर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन



Bihar Murgi Palan Yojana 2025 के तहत मिलने वाले लाभ : समेकित मुर्गी विकास योजना

कोटि फार्म का प्रकार  रिक्ति (इकाई में)  इकाई लागत (लाख रूपये में)  आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशी (लाख रु.में)
स्वलागत  बैंक ऋण
सामान्य जाति ब्रीडिंग फार्म 275.00 242.00 27.50
ब्रीडिंग फार्म +फीड मिल 290.00 255.20 29.00
ब्रीडिंग फार्म + हैचरी 335.00 294.80 33.50
ब्रीडिंग फार्म+फीड मिल + हैचरी 350.00 308.00 35.00
अनुसूचित जाति ब्रीडिंग फार्म 275.00 231.00 27.50
ब्रीडिंग फार्म +फीड मिल 290.00 243.60 29.00
ब्रीडिंग फार्म + हैचरी 335.00 281.40 33.50
ब्रीडिंग फार्म+फीड मिल + हैचरी 350.00 294.00 35.00
अनुसूचित जन जाति ब्रीडिंग फार्म 275.00 231.00 27.50
ब्रीडिंग फार्म +फीड मिल 290.00 243.60 29.00
ब्रीडिंग फार्म + हैचरी 335.00 281.40 33.50
ब्रीडिंग फार्म+फीड मिल + हैचरी 350.00 294.00 35.00




Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : समेकित मुर्गी विकास योजना

कोटि  अनुदान  भूमि की आवश्यकता (डिसमिल)
इकाई लागत का प्रतिशत  अधिकतम अनुदान (लाख रूपये में) 
सामान्य जाति 30 82.50 250
30 87.00
30 100.50 266.1
30 105.00
अनुसूचित जाति 40 110.00 250
40 116.00
40 134.00 266.1
40 140.00
अनुसूचित जन जाति 40 110.00 250
40 116.00
40 134.00 266.1
40 140.00




Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : स्वलागत/ ऋण

आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर स्वलागत से फार्मं स्थापित कर सकते है | बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया लाभुक के द्वारा स्वयं की जाएगी |

Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : प्राथमिकताएँ

लाभुकों का चयन क्रमश: स्वलागत एवं प्रशिक्षण को प्राथमिकता देते हुए “पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा | प्रशिक्षण के सन्दर्भ में मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन में प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र की मान्य होंगे |



Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • वांछित भूमि का साक्ष्य :- अद्यतन लगान रसीद/ एल.पी.सी., लीज का एकारारनामा, नजरी नक्शा
  • वांछित राशी का साक्ष्य :-पासबुक,एफ.डी., अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ठ जिस पर राशी अंकित हो)
  • प्रशिक्षण :- सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र (न्यूनतम 5 दिवसीय)
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु :- जाति प्रमाण-पत्र (आरक्षित रिक्ति हेतु आवेदन पत्र)
  • अन्य कागजात :- फोटो, आधार, वोटर आई.डी. , पैन कार्ड, आवास प्रमाण-पत्र




Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : चयन प्रक्रिया

सात निश्चय-2 के अंतर्गत स्वीकल ब्रायलर ब्रीडिंग फार्म-सह-हैचरी प्लांट की योजना एवं तत्क्रम में निर्गत कार्यान्वयन अनुदेश के आलोक में लाभुक का चयन किया जायेगा |



Bihar Murgi Palan Yojana 2025 : Important Links
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Pashu Shed Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp  Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top