Bihar Labour Card Registration 2021

लेबर कार्ड चिकित्सा सहायता योजना | ऐसे चेक करे लिस्ट मिलेगा 3000 रुपये

लेबर कार्ड चिकित्सा सहायता योजना

ऐसे चेक करे लिस्ट मिलेगा 3000 रुपये

Short description :– लेबर कार्ड चिकित्सा सहायता योजना बिहार सरकार द्वारा हर साल लेबर कार्ड धारक को कुछ पैसे दिए जाते है |हर साल बहुत सारे लोग इस योजना का लाभ उठाते है | पर इस बार इस योजना में थोरा बदलाव किया गया है |ये आखिरी बार लेबर कार्ड चिकित्सा सहायता योजना के तहत पैसे दिए जायेगे | क्युकी सरकार के तरफ से अब इस योजना को बंद कर दिया जायेगा |तो अगर आप का भी लेबर कार्ड बना हुआ है |




लेबर कार्ड चिकित्सा सहायता योजना अगर आप ने लेबर कार्ड के लिए अप्लाई किया था और आपका नाम इस लिस्ट में है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है |  तो आप लिस्ट के माध्यम से चेक कर सकते है | की आपको पैसा मिलेगा या नहीं | लिस्ट चेक करने और इस अपडेट से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |

लेबर कार्ड चिकित्सा सहायता योजना तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े | क्युकी की यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है | लिस्ट चेक करने और इस से जुरी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

अब बंद हो जाएगी ये योजना 
  • नई अपडेट के मुताबिक ये अंतिम बार होगा जब लेबर को इस योजना का लाभ मिलगा |



  • ये आखिरी बाद लेबर कार्ड चिकित्सा सहायता योजना के तहत मिलने वाले 3000 पैसे लेबर को दिए जायेगे |
  • इस पैसे के बाद अब किसी भी लेबर को लेबर कार्ड चिकित्सा सहायता योजना के तहत पैसे नहीं दिए जायेगे |

ऐसे चेक करे लिस्ट 

  • बिहार लेबर कार्ड चिकित्सा मद लाभार्थी लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |




  • वहां जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा |
  • जिसमे आपको  register labour का विकल्प नजर आएगा |
  • जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया टैब ओपन होगा |
  • जिस में आपको district  ,Area,Municipal corporation, और Ward no. इन सभी जानकारी को सही प्रकार से भरने के बाद search पर क्लिक कर दे |
  • जिसका बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो कर आ जायेगा |
  • निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप सीधे जाकर लिस्ट चेक कर सकते है |
Important links
Labor card list checkClick here
कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2021Click here
Bihar Board 12th Scrutiny Online apply 2021Click here
Official websiteClick here

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे

Scroll to Top