भूमि सुधार विभाग बड़ी अपडेट | अब सभी जमीन का होगा यूनिक नंबर

भूमि सुधार विभाग बड़ी अपडेट 

अब सभी जमीन का होगा यूनिक नंबर

Short description :-  भूमि सुधार विभाग , भूमि सुधार विभाग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है | यह खबर जमीन से जूरी एक बहुत बड़े फैसले के बारे में है |राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जैसे गाडियों का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा है | ठीक वैसे ही अब जमीन के लिए यूनिक लैंड पार्सल आइडेंटीफिकेशन नंबर (अलपीन) लागु कर दिया है |




भूमि सुधार विभाग अब राज्य में कही भी भूमि संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए अब लोगो को विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा |राजस्व विभाग के वेबसाइट पर यूनिक नंबर डालते ही | जमीन से जूरी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी |जिससे की अगर कोई भी व्यक्ति जमीन की खरीद करता है |

भूमि सुधार विभाग  इस यूनिक नंबर की वजह से जमीन खरीद में किसी भी प्रकार की धोखेवाजी नहीं होगी |इस अपडेट से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है | तो इसलिए निचे दी गयी जानकारी को पुरी जरुर पढ़े | 



क्या है अपडेट 

अब सरकार के तरफ से एक यूनिक नंबर हर जमीन को दिया जायेगा | यूनिक लैंड आईडेटीफिकेशन नंबर (अलपीन) 14 डिजिट का यह नंबर होगा | यह नंबर सिर्फ नंबर नहीं होगा | वल्कि यह नंबर किसी भी जमीन के दाखिल -ख़ारिज में काफी उपयोगी होगा |भू -नकशा सॉफ्टवेयर में जाकर अलपीन नंबर टाइप करने पर उस प्लाट की चौहदी ,रकवा ,स्वामित्व इतिहास (अगर कोई विवाद हो ) की जानकारी प्राप्त की जा सकती है |



भूमि सुधार विभाग कोई प्लॉट बिकता है तो उसके सभी टुकडो को नई चौहदी के साथ यह अलपीन नंबर अपने आप प्राप्त हो जायेगा | प्लॉट के अलपीन नंबर के साथ उसके स्वामित्व यानि मालिक की पूरी जानकारी सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध रहेगी |

इस से होने वाले लाभ 
  • इस से किसानो का बहुत सारे लाभ होने वाले है |
  • जैसे कोई भी व्यक्ति जो अपनी जमीन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है |
  • वो जैसे ही प्लॉट नंबर डालेगा |



  • सके सामने उसकी जमीन की पूरी जानकारी जैसे चौहदी ,रकवा स्वामित्व और जमीन के इतिहास की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी |
  • जिससे की अगर कोई भी व्यक्ति जमीन की खरीद करता है |
  • इस यूनिक नंबर की वजह से जमीन खरीद में किसी भी प्रकार की धोखेवाजी नहीं होगी |
Important links  
बिहार राज्य बीज निगम डीलर आवेदन 2021Click here
Bihar Board Inter Result Date 2021Click here 
बिहार आवासीय प्रमाण पत्रClick here 
Official website Click here 

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Scroll to Top