Short description :-बिहार बाल संरक्षणबिहार किसनगंज में एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकल कर सामने आई है | ये भर्ती किसनगंज में निकाली गयी गयी है | परन्तु बिहार का कोई भी निवासी इसके लिए आवेदन कर सकता है | ये भर्ती गर्ल्स हॉस्टल में होने वाली है | इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |
बिहार बाल संरक्षण सबसे अच्छी बात है की इन में से किसी भी पर के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा | इस भर्ती के लिए आवेदन आप दो माध्यम से कर सकते है | पहला आप इस भर्ती का फॉर्म भरकर जमा कर सकते है | दूसरा ईमेल के माध्यम से आप इस के लिए आवेदन कर सकते है | इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पहले निचे दी गयी पूरी जानकारी जरुरु पढ़े |
Important dates
प्रकाशन की तिथि :- 06/03/2021
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अन्दर आवेदन समर्पित करे |
आवेदन प्रक्रिया
निबंधित डाक से सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई किसनगंज, डी0 आर0 डी0 ए0 कार्यालय के निकट,किशनगंज , पिन संख्या -855107
सम्पर्क सूत्र :- 0612-295183 पर
इन पदों के लिए आवेदन आपको ईमेल आईडी के माध्यम से करना होगा |जिसकी जानकारी निचे दी गयी है |
E-mail ID :- adcpkishanganj@gmail.com
Post details
Post name
Number of post
अधीक्षक
01
परिवीक्षा अधिकारी -सह -केश वर्कर
01
परामर्शी
01
लेखापाल – सह – भण्डारणपल
01
गृहमाता
02
पारामेडीकल स्टाफ
01
रसोईया
01
हेल्पर
01
हाउस कीपर
01
गार्ड
01
Education qualification
अधीक्षक :- सामाजिक कार्य /समाज शास्त्र /मनोविज्ञान /राजनीती विज्ञान /विधि से स्नाकोत्तर |
परिवीक्षा अधिकारी -सह -केश वर्कर :- सामाजिक कार्य /समाज शास्त्र /मनोविज्ञान /राजनीती विज्ञान /विधि से स्नाकोत्तर |
परामर्शी :- मनोविज्ञान /कौन्सेलिंग /समंजिक कार्य से स्नातक
लेखापाल – सह – भण्डारणपल :- वाणिज्य में स्नातक लेखा संधारण में 02 वर्ष का अनुभव
गृहमाता :- इंटरमीडीएट
पारामेडीकल स्टाफ :- स्नातक अथवा इंटरमीडिएट प्राथमिक चिकित्सा अथवा नर्सिंग से प्रशिक्षित |
रसोईया :- साक्षर
हेल्पर:- साक्षर
हाउस कीपर :-साक्षर
गार्ड :- साक्षर
Experience
अधीक्षक :- 03 बर्ष (बच्चे के क्षेत्र में कार्यानुभव) कंप्यूटर का ज्ञान (MS Office)
परिवीक्षा अधिकारी -सह -केश वर्कर :- 02 बर्ष (बच्चे के क्षेत्र में कार्यानुभव) कंप्यूटर का ज्ञान (MS Office)|
परामर्शी :- 02 बर्ष (बच्चे के क्षेत्र में कार्यानुभव) |
लेखापाल – सह – भण्डारणपल :- कंप्यूटर का ज्ञान (MS Office में निपुण)
गृहमाता :- 02 बर्ष (बच्चे के क्षेत्र में कार्यानुभव)
पारामेडीकल स्टाफ :- 02 वर्ष (प्राथमिक चिकित्सा /नर्सिंग में कार्यानुभव)
Comments are closed.