नल जल योजना अनुरक्षक बहाली 2021 लिस्ट जारी | ऐसे करे आवेदन

नल जल योजना अनुरक्षक बहाली 2021 लिस्ट जारी

ऐसे करे आवेदन

Short description :- नल जल योजना अनुरक्षक बहाली  बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में एक बहुत बड़ी बहाली होने वाली है |कुछ जगहों पर इसकी बहाली की जा चुकी है | तो अगर आप ने इस पद के लिए आवेदन किया या फिर जानना चाहते है की आपके वार्ड में ये पद खाली है या नहीं | ये बहाली अनुरक्षक के पद पर होने वाली है | इसके लिए पंचायत राज्य विभाग के तरफ से लिस्ट जारी कर दिया गया है |

सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए 10वी पास लोग आवेदन कर सकते है |नल जल योजना अनुरक्षक बहाली इसकी भर्ती 1 लाख 14 हजार पदों पर होने वाली है |नल जल योजना के तहत उपभोक्ताओ से वसूली की जाने वाली राशी का आधा हिस्सा भी अनुरक्षको को दिया जायेगा | हर वार्ड में लगभग 2000 घर में पेयजल की आपूर्ति हो रही है | हर लाभुक से 30  रूपये प्रति महीने शुल्क  लेना होगा |

नल जल योजना अनुरक्षक बहाली इस तरह एक वार्ड में 6 हजार की वसूली होगी | जिसका आधा हिस्सा मतलब 3 हजार रुपये अनुरक्षक को दिया जायेगा |इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस लिस्ट को चेक करने के लिए और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी है |

Post details

  • अनुरक्षक
Post name  Number of post 
अनुरक्षक 1.14 लाख
Pay scale

5,000 रुपये प्रति माह के रूप में दिए जाएगे |

ऐसे करे लिस्ट चेक
  • नल जल योजना अनुरक्षक बहाली लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पंचायती राज विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका की लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहा जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा |
  • उसके बाद वहाँ जाने के बाद आपको रिपोर्ट का विकल्प दिखेगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे नए विकल्प दिखेगा |
  • उस में आपको वार्ड प्रोफाइल एंट्री रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आप अपना जिला चुने |
  • उसके बाद पंचायत और फिर वार्ड चुनने के बाद आपके सामने आपके वार्ड का लिस्ट ओपन हो कर आ जायेगा |
Important links  
Check anurakshak list  Click here
Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy Click here
Official website  Click here

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top