Bihar DELED Admission 2024 Online Apply

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : Bihar DELED Entrance Exam 2024 Notification, Exam Date : बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 इस दिन से आवेदन शुरू

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से बिहार D.El.Ed कोर्स में नामाकंन लेना चाहते है उन सभी के लिए बिहार बोर्ड के तरफ से के बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | बिहार बोर्ड के तरफ से बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में हिंदुस्तान समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी है | अगर आप इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply इसके लिए कब से कब तक इसके लिए आवेदन लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिएय निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : Overviews
Post Name  Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : Bihar DELED Entrance Exam 2024 Notification, Exam Date : बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 इस दिन से आवेदन शुरू 
Post Date  01/02/2024
Post Type  Entrance Exam 
Exam Name  Bihar Deled Entrance Exam 2024
Board Name  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
Start Date  02 February 2024
Last Date  15 February 2024
Apply Mode  Online
Official Website  deled.biharboardonline.com
Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : Short Details  Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : बिहार बोर्ड के तरफ से बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में हिंदुस्तान समाचार पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी है | अगर आप इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |

Bihar DELED Entrance Exam 2024

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply समाचार पत्रों के माध्यम से दी गयी जानकारी के अनुसार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 7 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है | बिहार बोर्ड ने इससे संबधित निर्देश उन शिक्षण संस्थानों को भी दिया है ,जहाँ इन्हें दाखिला लेना है |




Bihar DELED Admission 2024 Online Apply इसके लिए आवेदन करने के बाद छात्रो की विभाग की ओर से परीक्षा ली जाएगी | परीक्षा में सफल होने के बाद छात्रो का नामांकन होगा | डायट के प्राचार्य संजय कुमार एवं शिक्षक राजकमल यादव ने बताया की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से नामाकंन की प्रवेश परीक्षा ली जाती है |

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : Important Dates

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित तिथि से इसके लिए आवेदन कर सके | 


  • Start date for online apply :- 02 February 2024
  • Last date for online apply :- 15 February 2024
  • Apply Mode :- Online

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : Application Fee

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके लिए आवेदन करने के लिए अलग-अलग जाति वर्ग के आवेदकों को अलग-अलग आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है | 



  • General/OBC/BC :- 960/-
  • SC/ST/PH :- 760/-
  • Payment mode :- Online

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : Education Qualification

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply :- इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कम-से-कम 50 % अंको के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | सरकारी नियमानुसार अलग-अलग जाति वर्ग को इसमें आरक्षण दिया जायेगा |



Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : किस संस्थान में कितनी सीटें

डायट के लिए  100 सीटें
राजाशंकर बीएड कॉलेज के लिए  50 सीटें
किन्ग्वे टेक्निकल कॉलेज के लिए  50 सीटें
भगवती मेमोरियल कॉलेज के लिए  50 सीटें
महाराणा प्रताप बीएड कॉलेज के लिए  50 सीटें

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : Important Documents

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरूरत होगी | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | 



  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • फोटो

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : Official Notice

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply

 

Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • Bihar DELED Admission 2024 Online Apply के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Click Here For New Registration का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा |
  • जिसके माध्यम से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID और Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • इसमें आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद आपको अपने आवेदन को जमा कर देना है |
  • इसके बाद आपको आपको एक रसीद मिलेगा |
  • जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |




Bihar DELED Admission 2024 Online Apply : Important Links

Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Coming Soon (Link Active 02/02/2024)New Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
What is the process of deled admission in 2024?

DElEd Admission 2024 is done through merit or marks secured in a state-level entrance exam.

Bihar deled Admission 2024 eligibility criteria?

Age Limit: Candidates must be at least 17 years old as of January 1, 2024. Education Qualification: Candidates must have passed the 12th grade with at least 50% of the possible points from any approved board. For SC/ST applicants, the grade is 45%.

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top