Poem Writing Competition on Energy Conservation :- भारत सरकार के तरफ कविता लेखन को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | इसके तहत ऊर्जा संरक्षण पर कविता लेखन को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेते है तो सरकार के तरफ से इनाम दिए जा सकते है | अगर आप Poem Writing Competition में भाग लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |
Poem Writing Competition से जुडी सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते है | इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले दिशा-निदेर्शो को ध्यान से जरुर पढ़े | Poem Writing Competition में भाग लेने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Poem Writing Competition : Overviews
Post Name | Poem Writing Competition on Energy Conservation : कविता लेखन प्रतियोगिता भाग लेने के लिए जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन |
Post Date | 18/12/2023 |
Post Type | Government New Competition |
Competition Name | Poem Writing Competition on Energy Conservation |
Start Date | 09/12/2023 |
Last Date | 31/12/2023 |
Apply Mode | Online |
Department | Ministry of Power |
Official Website | Click Here |
Poem Writing Competition : Short Details | Poem Writing Competition : इसके तहत ऊर्जा संरक्षण पर कविता लेखन को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेते है तो सरकार के तरफ से इनाम दिए जा सकते है | अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस प्रतियोगिता से जुडी सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | |
Poem Writing Competition on Energy Conservation
The National Energy Conservation Day is being celebrated every year on December 14 since 1991. The Bureau of Energy Efficiency (BEE), under the aegis of Ministry of Power spearheads the celebrations every year. The objective to celebrate the National Energy Conservation Day is to drive mass awareness about the importance of energy efficiency and conservation.
Bureau of Energy Efficiency in collaboration with MyGov is calling on public at large to express creativity and passion for a sustainable future in our “Energy Conservation – A way of life” Poem Writing Competition. Join us in weaving verses that celebrate the message of energy conservation and inspire change. Your words can make a difference!
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 1991 से हर साल 14 दिसंबर को मनाया जा रहा है। ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) हर साल समारोह का नेतृत्व करता है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाने का उद्देश्य ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के महत्व के बारे में व्यापक जागरूकता लाना है।
MyGov के सहयोग से ऊर्जा दक्षता ब्यूरो हमारे “ऊर्जा संरक्षण – जीवन का एक तरीका” कविता लेखन प्रतियोगिता में एक स्थायी भविष्य के लिए रचनात्मकता और जुनून व्यक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर जनता का आह्वान कर रहा है। ऊर्जा संरक्षण के संदेश का जश्न मनाने और बदलाव को प्रेरित करने वाले छंद बुनने में हमारे साथ जुड़ें। आपके शब्द फर्क ला सकते हैं!
Poem Writing Competition : Important Dates
Poem Writing Competition में भाग लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इस कम्पटीशन के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | अगर आप Poem Writing Competition में भाग लेना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित तिथि से इसके लिए आवेदन कर सके |
- Official Notification Issue Date :- 11/12/2023
- Start date for online apply :- 09/12/2023
- Last date for online apply :- 31/12/2023
- Apply Mode :-Online
Poem Writing Competition : Guidelines (दिशानिर्देश)
- Theme: “Energy Conservation – A Way of Life” (थीम: “ऊर्जा संरक्षण – जीवन का एक तरीका”)
- The poem should be apt, relevant, and appealing. It should endeavour to drive awareness and adoption of energy conservation habits by people of all ages. (कविता उपयुक्त, प्रासंगिक और आकर्षक होनी चाहिए। इसे सभी उम्र के लोगों द्वारा ऊर्जा संरक्षण की आदतों के बारे में जागरूकता लाने और अपनाने का प्रयास करना चाहिए।)
- Last date for submission of entries: 14th December 2023 (प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि: 14 दिसंबर 2023)
- The language of the composition should be Hindi or English and should be typed in Unicode font.(रचना की भाषा हिन्दी या अंग्रेजी होनी चाहिए तथा यूनिकोड फ़ॉन्ट में टाइप की हुई होनी चाहिए)
- Composition of the poem should be self-composed & original and should be on the above-mentioned theme only. (कविता की रचना स्वरचित एवं मौलिक होनी चाहिए तथा उपर्युक्त विषय पर ही होनी चाहिए।)
- Poem should have a Title and should not exceed 500 to 750 words in length (excluding title). (कविता का एक शीर्षक होना चाहिए और लंबाई 500 से 750 शब्दों (शीर्षक को छोड़कर) से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
Poem Writing Competition भाग लेने के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- Poem Writing Competition में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- वहां जाने के बाद आपको Do/Task (Online and Onground Tasks) का सेक्शन मिलेगा |
- जहाँ आपको View All के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने बहुत सारे कम्पटीशन से जुडी जानकारी देखने को मिलेगी |
- जहाँ आपको Poem Writing का कम्पटीशन देखने को मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको इस कम्पटीशन से जुडी सारी जानकारी देखने को मिलेगी |
- जहाँ आपको Login तो Participate के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपको कुछ जरुरी जानकारी डालकर Login करना होगा |
- इसके बाद आप इस कम्पटीशन में भाग ले सकते है |
Poem Writing Competition : Terms and Conditions (नियम और शर्तें)
1. Poem must have a Title and must not exceed 500 to 750 wordsinlength (excluding title). Exceeding the word limit wouldleadtodisqualification. (कविता का एक शीर्षक होना चाहिए और उसकी लंबाई 500 से 750 शब्दों (शीर्षक को छोड़कर) से अधिक नहीं होनी चाहिए। शब्द सीमा से अधिक होने पर अयोग्यता होगी।)
2. The language of the composition should be Hindi, and they shouldbe typed in Unicode font.(रचना की भाषा हिन्दी होनी चाहिए तथा वे यूनिकोड फॉन्ट में टाइप की हुई होनी चाहिए।)
3. Poem must be submitted in clear, readable and downloadablePDFformat only.( कविता केवल स्पष्ट, पठनीय और डाउनलोड करने योग्य पीडीएफ प्रारूप में प्रस्तुत की जानी चाहिए।)
4. All entries must be submitted through the www.mygov.inportal only. Entries submitted through any other medium/mode will not be considered for evaluation. (सभी प्रविष्टियाँ www.mygov.inportal के माध्यम से प्रस्तुत की जानी चाहिए केवल। किसी अन्य माध्यम/मोड से प्रविष्टियाँ प्रस्तुत नहीं की जाएंगी मूल्यांकन हेतु विचार किया जाए।)
5. A participant can submit only once. In case it is found that anyparticipant has submitted more than one entry, all his/her entrieswill be considered as invalid. (एक प्रतिभागी केवल एक बार ही सबमिट कर सकता है। यदि यह पाया जाता है कि किसी प्रतिभागी ने एक से अधिक प्रविष्टियाँ जमा की हैं, तो उसकी सभी प्रविष्टियाँ अमान्य मानी जाएंगी। )
6. Entry must be original and should not violate any provisionof theIndian Copyright Act 1957. Anyone found infringing onothers’ copyright would be disqualified from the competition. BEEdoesnot bear any responsibility for copyright violations orinfringements of intellectual property carried out bytheparticipants. (प्रविष्टि मूल होनी चाहिए और भारतीय कॉपीराइट अधिनियम 1957 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। जो कोई भी दूसरों के कॉपीराइट का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसे प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। बीईई प्रतिभागियों द्वारा किए गए कॉपीराइट उल्लंघन या बौद्धिक संपदा के उल्लंघन के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है। )
7. Participant is to make sure that their MyGov profile is accurateand updated. This includes details such as name, photo, completepostal address, email ID and phone number. Entries withincomplete profiles would not be considered. (प्रतिभागी को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी MyGov प्रोफ़ाइल सटीक और अद्यतन है। इसमें नाम, फोटो, पूरा डाक पता, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसे विवरण शामिल हैं। पूर्ण प्रोफाइल वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा।)
8. Bureau of Energy Efficiency (BEE) shall have an exclusive, royaltyfree, perpetual and irrevocable license to copy, store, edit, distribute, transmit and publish competition entries. (ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के पास प्रतिस्पर्धा प्रविष्टियों की प्रतिलिपि बनाने, संग्रहीत करने, संपादित करने, वितरित करने, प्रसारित करने और प्रकाशित करने के लिए एक विशेष, रॉयल्टी मुक्त, स्थायी और अपरिवर्तनीय लाइसेंस होगा।)
9. By entering the competition, the participant accepts and agrees to be bound by these Terms and Conditions, mentioned here. (प्रतियोगिता में प्रवेश करके, प्रतिभागी यहां उल्लिखित इन नियमों और शर्तों को स्वीकार करता है और उनसे बंधा हुआ है।)
Poem Writing Competition : Important Links
Home Page | Click Here |
For Online Apply | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
India Skill Olympiad 2023-24 | Click Here |
Official Website | Click Here |
इन्हें भी देखे :-
- PMEGP Loan Apply : PMEGP Loan Online Apply : सरकार देगी 50 लाख रूपये लोन 35% लोन माफ़ ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- Mukhymantri Awas Sahayata Yojana 2024 : बिहार सरकार की नई योजना अब सभी को मिलेगा 50-50 हजार रूपये
- PM Jan Aushadhi Kendra Online Registration 2024 : PM Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole : पीएम जन औषधि केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू सरकार देगी 7 लाख रूपये अनुदान
- PNB CSP Online Apply : PNB Bank CSP Kaise Khole 2023 : PNB मिनी बैंक खोलने के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- Bihar STET 2024 Online Apply : Notification Out at bsebstet2024.com
- Birth Certificate Online Apply 2024 Free : जन्म प्रमाण पत्र के लिए अब ऐसे ऑनलाइन आवेदन नई प्रक्रिया
- Bihar Free Coaching Scheme 2023 : बिहार सरकार दे रही है 3,000 रूपये के साथ मुफ्त कोचिंग 36 जिलो में आवेदन शुरू
- IHM Bodhgaya Free Course : बिहार सरकार की नई योजना मुफ्त कोर्स के साथ गारंटी नौकरी बड़ी खुशखबरी
- CM Fellowship Scheme 2023 Online Apply : CM Fellowship Program 2023 Registration Online : मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप प्रोग्राम स्नातक पास युवा जल्दी करे आवेदन
- Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana 2023-24 : किसानो के लिए खुशख़बरी बोरिंग और समरसेबुल पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्दी करे
- Bihar Board CSS Scholarship List 2023 : Bihar Board 12th NSP Scholarship List 2023 : बिहार बोर्ड की नई स्कॉलरशिप लड़के-लड़कियां दोनों को मिलेगा लाभ ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Bihar Electric Vehicle Subsidy Yojana : इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार देगी 75% तक अनुदान
- Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply : Bihar Graduation Pass Scholarship 2023 : ग्रेजुएशन पास 50 हजार से लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू (Link Active)
- Government Free Skill Development Course : सरकार दे रही है मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण 10वीं/12वीं पास करे आवेदन
- Bihar Udyami Yojana 2nd Selection List 2023 : Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 : बिहार उद्यमी योजना दुबारा सिलेक्शन लिस्ट हुआ जारी जल्दी देखे अपना नाम
- Bihar Berojgari Bhatta Yojana : बिहार के बेरोजगार युवाओ को मिलेगा हर महीने 1000/- रूपये जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन
- NIOS DELED Course New Update : इन DELED योग्यता धारी को शिक्षक भर्ती से किया गया बाहर जल्दी देखे पूरी जानकारी