Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 : मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023 सरकार देगी तालाब बनवाने के लिए 6 लाख रूपये तक अनुदान

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 :- बिहार सरकार के तरफ से राज्य के नागरिको के लिए एक मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना चलाई जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से तालाब निर्माण एवं भूमि विकास जैसे कामो के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 70% तक अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग जाति वर्गों के अनुसार को अलग-अलग अनुदान दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है |

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर बिहार सरकार के तरफ से आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है कब से कब तक आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 Overviews

Post Name Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 : मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना 2023 सरकार देगी तालाब बनवाने के लिए 6 लाख रूपये तक अनुदान
Post Date 15/07/2023
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023
Benefit 70 प्रतिशत प्रतिशत अनुदान देय है |
Apply Date Mention in Article
Apply Mode Online
Department पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
Official Website Click Here
Yojana Short Details इस योजना के तहत सरकार के तरफ से तालाब निर्माण एवं भूमि विकास जैसे कामो के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 70% तक अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग जाति वर्गों के अनुसार को अलग-अलग अनुदान दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है |

क्या है ये Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना का मुख्य उद्देश राज्य के बड़े पैमाने पर उपलब्ध निजी चौर भूमि को मत्स्य आधारित समेकित जलकृषि हेतु विकसित करना है |




जिससे अव्यवहृत पड़े चौर संसाधनों में मछली पालक के साथ -साथ कृषि , बागवानी एवं कृषि वानिकी का अभिसरण कर उत्पादन एवं उप्ताद्कता में अभिवृध्दी की जा सके | ऐसे किसान हो भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से लाभुको को अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत अलग-अलग जाति वर्गों के अनुसार लाभुको को अनुदान दिया जाता है | इस योजना के तहत अन्य वर्ग के लाभुको को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है | वहीँ इस योजना के तहत अत्यंत पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के लिए 70 प्रतिशत तथा उद्यमी आधारित 30 प्रतिशत अनुदान देय है |


मुख्यमंत्री समेकित चौरा विकास योजनान्तार्गत के तहत तीन मॉडल है :-

क्र. चौरा विकास के मॉडल इकाई लागत अनुदान
1 एक हेक्टेयर रकवा में दो तालाब निर्माण 8.80 लाख रूपये/हे. अन्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के लिए 70 प्रतिशत तथा उद्यमी आधारित 30 प्रतिशत अनुदान देय है |
2 एक हेक्टेयर रकवा में चार तालाब निर्माण 7.32 लाख रूपये/हे.
3 एक हेक्टेयर रकवा में एक तालबा का निर्माण एवं भूमि विकास 9.69 लाख रूपये/हे.

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 Important dates

  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 15/07/2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 14/08/2023
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन




किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना के तहत दो अलग-अलग प्रकार की योजनाओ के तहत लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत “लाभुक आधारित चौर विकास” एवं “उद्यमी आधारित चौर विकास” का क्रियान्वयन किया जाता है | इसके तहत कोई व्यक्ति या समूह लाभ ले सकते है |

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 Official Notice

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 Important documents

  • व्यक्तिगत /समूह लाभुको के द्वारा स्व-अभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • समूह में कार्य करने की सहमित पत्र
  • उद्यमी लाभुको के द्वारा स्व अभिप्रमाणित निबंधन प्रमाण-पत्र विगत तिन वर्षो का अंकेक्षण एवं आयकर रिटर्न
  • पैन कार्ड
  • जी.एस.टी.
  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • लीज एकरारनामा




Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023

  • वहां जाने के बाद आपको मत्स्य योजनाओ हेतु आवेदन का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मत्स्य योजनायो में आवेदन हेतु पंजीकरण करे का विकल्प मिलेगा |




  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023

  • जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID और Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से आपको इसमें Login करना होगा |
  • इसके बाद आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Mukhymantri Samekit Chaura Vikas Yojana 2023 Important Links

Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Pacs Member Online Apply 2023 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top