Bihar Board Inter Admission Verification and Correction :- बिहार बोर्ड के तरफ से कुछ दिनों पहले ही इंटर एडमिशन के लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है | बिहार बोर्ड के की वेबसाइट सही प्रकार से काम नहीं करने की वजह से इसके लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है | इसके साथ ही जिन भी छात्रो ने बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक बहुत ही अहम जानकारी आई है | इसके अनुसार सभी छात्र/छात्रा जिहोने इंटर एडमिशन के लिए आवेदन किया है उन सभी को अपने आवेदन को वेरीफाई करना होगा | इसके साथ ही आपके आवेदन में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी तो नहीं इसकी भी जाँच करनी होगी |
Bihar Board Inter Admission Verification and Correction तो अगर आपने भी बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए आवेदन किया है तो जल्द से जल्द जाकर पाने आवेदन फॉर्म की जाँच करे और अपने अपने आवेदन को वेरीफाई करे | Bihar Board Inter Admission Verification and Correction के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकरी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Board Inter Admission Verification and Correction Overviews |
Post Name | Bihar Board Inter Admission Verification and Correction : बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन सभी छात्रो को करना होगा वेरिफिकेशन एवं सुधार जल्दी देखे |
Post Date | 04/06/2023 |
Post Type | Inter Admission , Education |
Board name | Bihar School Examination Board |
Start Date | 17/05/2023 |
Last Date | 26/05/2023 |
Inter Admission Reopen Date | Mention in article |
Apply Mode | Online |
Verification & Correction | Online |
Application Fee | All category candidates :- 350/- |
Official website | https://www.ofssbihar.in/home/index |
Inter Admission Verification & Correction short details | बिहार बोर्ड के की वेबसाइट सही प्रकार से काम नहीं करने की वजह से इसके लिए आवेदन करने की तिथि को बढ़ा दिया गया है | इसके साथ ही जिन भी छात्रो ने बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए आवेदन किया है उन सभी के लिए एक बहुत ही अहम जानकारी आई है | इसके अनुसार सभी छात्र/छात्रा जिहोने इंटर एडमिशन के लिए आवेदन किया है उन सभी को अपने आवेदन को वेरीफाई करना होगा | |
Bihar Board Inter Admission Verification and Correction |
बिहार बोर्ड में इंटर एडमिशन के लिए जिन भी छात्रो ने ऑनलाइन आवेदन किया है उन सभी छात्रो को ऑनलाइन के माध्यम से अपने आवेदन वेरीफाई करना होगा | इसके साथ ही उन्हें अपने आवेदन में करेक्शन करके इसे जमा करना होगा | जिससे की उनके आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटी न हो | अगर आपके आवेदन में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी होती है तो आपको आगे जाकर बहुत सारी समस्या का सामना करना पढ़ सकता है | इसलिए बिहार बोर्ड के तरफ से छात्रो को अपने आवेदन की जाँच करने के लिए कहा गया है |
इन्हें भी देखे :-Bihar BEd Allotment Letter 2023 : CET B.Ed 2nd Round College Allotment @biharcetbed-lnmu.in
Bihar Board Inter Admission Verification and Correction Important dates |
- Start date for online apply :- 17/05/2023
- Last date for online apply :- 26/05/2023
- Bihar Board Inter Admission Reopen Date :- 01/06/2023 to 07/06/2023
- Apply Mode :- Online
इन्हें भी देखे :-GDS 4th Merit List 2023 : India Post GDS 4th Merit List : जल्दी चेक करे मेरिट लिस्ट में अपना नाम
Bihar Board Inter Admission Verification and Correction Education qualification |
ऐसे छात्र-छात्रा जो 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण है वो इसके तहत एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है | इसके आलावा सीबीएसई और आईसीएसई से 10वीं पास छात्र-छात्राएं भी इसके तहत एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है | इसमें पटना जिले से लगभग 20 से 25 हजार छात्र और छात्राएं निजी बोर्ड से शामिल हुते है | बिहार बोर्ड द्वारा निजी स्कूल के छात्रो के लिए अलग से तिथि निकाली जाती है |
Students who have passed the matriculation or equivalent Examination from Bihar School Examination Board (BSEB), Central Board for Secondary Education (CBSE), Indian Certificate of Secondary Education (ICSE) or any other national / state boards are eligible to apply online for admission.
ऐसे करे ऑनलाइन Bihar Board Inter Admission Verification and Correction |
- Bihar Board Inter Admission Verification and Correction इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- वहां जाने के बाद आपको Student Login का विकल्प मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु आवेदन करने वाले आवेदक यहाँ क्लिक करके Login करें ! का विकल्प मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको Mobile Number और Password डालकर Login करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ से आप अपने आवेदन में सुधार भी कर सकते है इसके साथ ही अपने आवेदन को वेरीफाई करके सबमिट कर सकते है |
Bihar Board Inter Admission Verification and Correction Important links |
|
For Verification & Correction | Click Here |
Inter Admission Apply | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Bihar Board Inter Admission 2023 Reopen | Click Here |
Official Website | Click Here |