Bihar Police Prohibition Constable Result 2022 :-Central Selection Board Of Constable के तरफ से बिहार पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है | ये रिजल्ट बिहार पुलिस मद्य निषेध विभाग के तरफ से जारी किया गया है | बिहार पुलिस मद्य निषेध विभाग के तरफ से कांस्टेबल के पदों के लिए कुछ दिनों पहले भर्ती निकाली गयी है | इन पदों के लिए बहुत सारे अभ्यर्थियों ने आवेदन भी किया था जिसके बाद इसके तहत परीक्षा आयोजन किया गया है |
Bihar Police Prohibition Constable Result 2022 आज इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन किया था और इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लिया था तो जल्द से जल्द जाकर अपना रिजल्ट check करे | इस रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है | इस रिजल्ट को कैसे check करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस रिजल्ट को check करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Police Prohibition Constable Result 2022 Overviews
Post Name
Bihar Police Prohibition Constable Result 2022 | बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी जल्दी देखे
Post Date
28/10/2022
Post Type
Job Vacancy
Start Date
13 August
Last Date
13 September 2022
Result Date
28/10/2022
Check Result
Online
Application fee
General/EWS/Other state :- 650/- ,SC/ST/Female/Third gender :- 180/-
Official website
https://www.csbc.bih.nic.in/
Result short Details
बिहार पुलिस मद्य निषेध विभाग के तरफ से कांस्टेबल के पदों के लिए कुछ दिनों पहले भर्ती निकाली गयी है | इन पदों के लिए बहुत सारे अभ्यर्थियों ने आवेदन भी किया था जिसके बाद इसके तहत परीक्षा आयोजन किया गया है | आज इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है |
Bihar Police Prohibition Constable (मद्य निषेध सिपाही) :–मद्य निषेध सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अहर्ता इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण -पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री ( अंग्रेजी सहित)अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण -पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष अहर्ता होगी |
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।