IB Security Assistant MTS Recruitment 2022 :-Ministry of home affairs भारत के गृह मंत्रालय के तरफ से ख़ुफ़िया विभाग में एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती दो अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | ये भर्ती Security Assistant और MTS के पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती 1671 पदों के लिए निकाली गयी है |
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी गयी है | अगर आप मैट्रिक पास है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी नीचे विस्तार में दी गयी है | तोअगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
IB Security Assistant MTS Recruitment 2022 | 1671 पदों पर भर्ती सिर्फ मैट्रिक पास करे आवेदन
Post Date
28/10/2022
Post Type
Job Vacancy
Vacancy Post Name
MTS , Security Assistant (SA)
Total Post
1671
Start Date
05/11/2022
Last Date
25/11/2022
Application fee
General/OBC/EWS :- 500/- , SC/ST :- 50/-
Apply Mode
Online
Official Website
https://www.mha.gov.in/
Vacancy Short details
ये भर्ती दो अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | ये भर्ती Security Assistant और MTS के पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती 1671 पदों के लिए निकाली गयी है |इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी गयी है | अगर आप मैट्रिक पास है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |
(i) Matriculation (10th class pass) or equivalent from a recognized Board of Education, and (ii)Possession of domicile certificate of that State against which candidate has applied. (iii)Knowledge of any one of the local language/dialect mentioned in Table ‘A’ above against each SIB.
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।