Bihar Board CSS Scholarship 2022

Bihar Board CSS Scholarship 2022 : Apply Online 12th Pass | मिलेगा 36 हजार रूपये जल्दी करे आवेदन

Bihar Board CSS Scholarship 2022

मिलेगा 36 हजार रूपये जल्दी करे आवेदन 

Bihar Board CSS Scholarship 2022 :- National Scholarship Portal (NSP) के माध्यम से CENTRAL SECTOR SCHEME के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है | बिहार बोर्ड के ऐसे छात्र/छात्र जिहोने इस बार इंटर परीक्षा उत्तीर्ण किया है वो जल्द से जल्द इस scholarship के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इसके तहत केंद्र सरकार के तरफ से छात्रो को उनके आगे की पढाई के लिए छात्रवृति प्रदान की जाएगी |




तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Bihar Solar Rooftop Yojana 2022 | Solar Rooftop Yojana Apply Online 2022

Bihar Board CSS Scholarship 2022 Important dates 
  • Start date for online apply :- 20/07/2022
  • Last date for online apply :- 31/10/2022
  • Defective Verification Last date :- 15/11/2022
  • Institute Verification Last date :- 15/11/2022





इन्हें भी देखे :-PM Kisan Status Check 2022 | How to check Pm kisan status online | पीएम किसान स्टेटस अब नए तरीक़े से दिखेगा

Bihar Board CSS Scholarship 2022

भारत सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 12वीं पास छात्रो को उनके आगे की पढाई के छात्रवृति प्रदान की जाती है | बिहार बोर्ड से इंटर पास छात्रो के लिए योजना के तहत आवेदन शुरू कर दिए गया है |



इसके लिए कुछ दिनों पहले बिहार बोर्ड के तरफ से NSP का Cut-off लिस्ट भी जारी किया गया था | तो ऐसे छात्र जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे | इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिलेगा | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | 




इन्हें भी देखे :-PM Daksh Yojana 2022 Online Apply | प्रधानमंत्री दक्ष योजना 2022 | प्रशिक्षण के साथ मिलेगा पैसे ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

इसके तहत मिलने वाले लाभ 

कॉलेज और विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के पहले तीन वर्षों के लिए स्नातक स्तर पर छात्रवृत्ति की दर 12,000 / – प्रति वर्ष और स्नातकोत्तर स्तर पर 20,000 / – प्रति वर्ष है।

नोट: छात्रवृत्ति की दर पहले तीन वर्षों के लिए रु.10,000/- प्रति वर्ष है। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के संबंध में नवीनीकरण छात्रवृत्ति, भले ही वास्तविक रिलीज वित्त वर्ष 2022-23 में होता है।


इन्हें भी देखे :-Mudra Loan Yojana 2022 | Pradhanmantri Mudra Loan 2022 तुरंत मिलेगा मुद्रा लोन मुद्रा ATM के साथ जल्दी देखे

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता 

  • Students who are above 80th percentile of successful candidates in the relevant stream from the respective Board of Examination in Class XII of 10+2 pattern or equivalent
  • Pursuing regular degree courses and not correspondence or distance mode or pursuing Diploma courses;




  • Pursuing courses at colleges/institutions recognized by All India Council for Technical Education and respective Regulatory Bodies concerned;
  • Not availing benefit of any other scholarship schemes including State run scholarship schemes/ fee waiver & reimbursement scheme;
  • Students with gross parental/family income upto Rs. 4.5 lakh per annum are eligible for scholarship under the scheme. Income certificate will be required only for the fresh applicants;
  • इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से इसकी Guidelines पढ़ सकते है | 

Note :- अगर आपने बिहार बोर्ड से 2022 में इंटर पास किया है और आपका नाम bihar Board nsp के cutt-off लिस्ट में है तभी आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | 


इन्हें भी देखे :-NSP Pre Matric Scholarship 2022 | NSP Scholarship Online Apply | प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू @scholarships.gov.in

Bihar Board CSS Scholarship 2022 Important document 

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं एवं 12वीं कक्षा के अंक प्रमाण पत्र)
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो





इन्हें भी देखे :-Bihar Labour Card Scholarship 2022 : बिहार श्रम विभाग देगी 25,000 रुपय स्कॉलरशिप ऐसे करे आवेदन

Bihar Board CSS Scholarship 2022 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 

ऐसे करे इस योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन 

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Applicant corner का सेक्शन मिलेगा |



  • जहाँ आपको New Registration का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको NSP से जुड़े दो विकल्प मिलेगे |
  • जहाँ आपको Click here for other Scholarship Schemes hosted on NSP for AY 2022-23 पर क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Registration पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको अपना registration करना होगा |
  • इसके बाद आपको एक registration नंबर दिया जायेगा |
  • इसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |




Registration नंबर के माध्यम से ऐसे अपना आवेदन 

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको फिर से इसके होम पेज पर आना होगा | 
  • जहाँ आपको Applicant corner का सेक्शन मिलेगा | 
  • जहाँ आपको Fresh Application का लिंक मिलेगा | 
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा | 
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने login का पेज ओपन होगा | 
  • जहाँ आपको login करना होगा |
  • इसके बाद आपके समाने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा | 
  • जिसे आपको सही प्रकार से भरकर मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके अपना आवेदन पूरा करना होगा | 




Bihar Board CSS Scholarship 2022 Important links
ज्यादा जानकारी के लिए Telegram पर जुड़े यहाँ क्लिक करे 
For online Registration  Click Here
For Login  Click Here
For more Details (Guidelines) Click Here
NSP Cut Off List 2022 Click Here
Official website  Click Here




Scroll to Top