कृषि यांत्रिक अनुदान योजना | |
Short Description:- कृषि यांत्रिक अनुदान योजना यह एक ऐसा योजना है जिसके अंतर्गत किसानो को अनुदानीत दरों पर कृषि यंत्र दिए जाते है इस अनुदान के कारण किसान अपने यंत्र को आसानी से खरीद सकते है बिना किसी परेशानी के. बिहार सरकार किसानो को यह अनुदान देती है और इस अनुदान के लिए किसान खुद से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऐसे में अगर आप भी अनुदान पर कुछ कृषि यंत्र लेना चाहते है तो आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऐसे में मै आपको बताने वाला हूँ की कैसे आपको आवेदन करना है और किस तरह से आपको अनुदान पर कोई भी यंत्र मिलेगा और कौन कौन से यंत्र आपको इसमें दिया जाता है. | |
सब्सिडी मिलने का प्रकार | |
कृषि यांत्रिक अनुदान योजना में सब्सिडी 2 तरीको से मिलता है| अनुदान मिलने का पहला जो तरीका है वो ये है की अगर आप कोई नया यंत्र लेना चाहते है तो ऐसे में आपको यंत्र खरीदने से पहले आवेदन करना होगा और जब आप उस यंत्र को किसी भी दुकान से लेते है तो आपको उसका रसीद अपने किसान सलाहकार को जमा करना होता है ऐसे में आपको यंत्र खरीदते समय तो यंत्र के पुरे पैसे देने होते है पर आपको जो अनुदान का पैसा होगा वो आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा यह पैसा 40% से ले कर 70% तक हो सकता है.| साथ ही कुछ जगह पर अगर वो दुकानदार अनुदान पर अपने सामान को बेचते है या आप यंत्र मेला से लेते है तो आपको वही अनुदान राशी कम कर के आपसे पैसे लिए जाते है. सब्सिडी लेने का जो दूसरा तरीका है वो ये है की अगर अपने कोई भी यंत्र जो इस लिस्ट में दिया गया है उसको पहले ही खरीद लेते है तो आपको आपके यंत्र की खरीद करने के बाद आवेदन करना होता है और आपको यंत्र खरीद का रसीद लगाना होता है साथ ही आपको आपके कृषि सलहाकार को ये रसीद और कागजात जमा करना होता है ऐसे में कृषि सहलाकर सत्यापन करते है और सब्सिडी की राशी आपके बैंक खाते में भेज दिए जाते है. | |
कृषि यांत्रिक अनुदान योजना में लाभ लेने के लिए पात्रता और कागजात | |
| |
यांत्रिक अनुदान के लिए यंत्रो की लिस्ट | |
| |
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) | |
Apply Online | Click Here |
Update Application | Click Here |
Finalize application | Click Here |
Print Acknowledgment | Click Here |
Check Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
DBT Website Link | Click Here |
ज्यादा जानकरी और आवेदन की पूरी प्रक्रिया देखेने के लिए निचे दिए गए विडियो को देखे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.