Short description :-Bihar Krishi Vibhag Sachiv Vacancy 2022 बिहार में एक नई भर्ती आई है | ये भर्ती सचिव पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों कल लिए शैक्षेनिक योग्यता स्नातक रखी गयी है |
स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदक नहीं होने पर इंटर पास आवेदक को मौका दिया जायेगा | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन कार्यालय सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण , पटना- सह-पी0 आई0 ए0 WDC PMKSY-2.0 , ग्राउंड फ्लोर कमरा नं0 – 113 , रसायन भवन , मीठापुर कृषि प्रक्षेत्र , पटना 800001 में कार्यालय अवधि में जमा कर सकते है | या उक्त पते पर निबंधित डाक से भेज सकते है |
सचिव :-सचिव चयन हेतु न्यूनतम योग्यता B.A, B.Sc और B.Com उत्तीर्ण होगी | B.Com अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी | अभ्यर्थी के उपलब्ध नहीं होने पर I.A, I.Sc और I.Com उत्तीर्ण आवेदकों पर उसी क्रम में विचार किया जायेगा |
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।