Short description :- Indian Army Medical Corps Recruitment 2021 आर्मी मेडिकल कोर्प्स के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गयी है | ये भर्ती 200 पदों के लिए निकाली गयी है | जिनके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | जिसे लेकर एक आधिकारिक सूचना जारी की गयी है |
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क मात्र 200/- रुपये रखे गए है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | तो जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन करे |इस भर्ती जुडी सारी जानकारी निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे| इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Indian Army Medical Corps Vacancy 2021 Education qualification
Army medical corps :-आवेदक के पास भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) अधिनियम 1956 की पहली /दूसरी अनुसूची अथवा तृतीय अनुसूची के भाग II में निहित चिकित्सा योग्यता होनी चाहिए | आवेदक का किसी राज्य चिकित्सा परिषद /एमसीआई में स्थायी पंजीकरण होना चाहिए | राज्य चिकित्सा परिषद /एमसीआई /एमबीई में स्नातकोत्तर डिग्री /डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते है |
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।