Short description :-सैनिक कल्याण निदेशालय भर्ती 2021 सैनिक कल्याण निदेशालय के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती सामने आयी है | इस भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू किये जा रहे है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े |इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड के माध्यम से कर सकते है |
सैनिक कल्याण निदेशालय भर्ती 2021 इस भर्ती से जूरी सारी जानकारीजैसे फॉर्म कैसे डाउनलोड करना है और आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी इस से जूरी जानकारी आपको निचे मिल जाएगी |इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Important dates
Notification Issue date :- 19/03/2021
Last date of application up to one month after publication of advertisement
आवेदन प्रक्रिया
सैनिक कल्याण निदेशालय भर्ती 2021 इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर फॉर्म दिए गये है | इस फॉर्म को डाउनलोड करके आपको सही प्रकार से भर लेना है |फॉर्म भरने के बाद निचे दिए गए दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ लगा कर दिए गए पता पर आपको डाक के द्वारा जमा करना होगा |
यह नियुक्ति पूर्व सैनिक कल्याण विभाग , भारत सरकार ,रक्षा मंत्रालय, सेना भवन ,नई दिल्ली के पत्रांक 22(5) 2013-D (Res.II) दिनांक 26/12/2021के मार्गदर्शन तथा गृह विभाग, सैनिक कल्याण निदेशालय ,बिहार, पटना के अधिसूचना संख्या 158 दिनांक ,07/02/2017 एवं अधिसूचना संख्या 1226 दिनांक 28/11/2017के आलोक में की जाएगी | पाप्त आवेदनों पर केन्द्रीय सैनिक बोर्ड,नई दिल्ली के अनुमोदन के उपरांत ही नियुक्ति की कार्रवाई की जा सकेगी |
Post details :-
Post name :- सैनिक कल्याण पदाधिकारी
Post name
Number of post
सैनिक कल्याण पदाधिकारी
08
कौन कर सकते है आवेदन
सैनिक कल्याण निदेशालय भर्ती 2021 इस पद के लिए कर्नल / लेफ्टिनेंट कर्नल /मेजर एवं समतुल्य रैंक के अवकाशप्राप्त / सेवानिवृत्त कमीशणड पधाधिकारी आवेदन कर सकते है |