मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन शुरू

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021

ऑनलाइन आवेदन शुरू





Short Description :- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू कर दिया गया है ऐसे में आपको क्या लाभ होने वाला है और कौन कौन से लोग इसमें अवेदना कर सकत है इन सभी चीजो के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है यह योजना बिहार सरकार के द्वारा चलाया जाता है जिसमे लडकियों को लाभ दिया जाता है सरकार के द्वारा उनका पालन करने के लिए ये लाभ दिया जाता है




मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना लड़की की शिक्षा और पालन में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी न हो ऐसे में इसा आवेदन लड़की के जन्म से ले कर 2 साल के अन्दर कर सकत है और सरकार द्वारा दिया जाने वाली क़िस्त का लाभ ले सकते है इसके लिए बिहार में ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसके माध्यम से आप आवेदन कर सकते है अवेदना के लिए क्या क्या कागजात लगने वाले है इसके बारे में आपको  निचे जानकरी मिल जाएगी इसके लिए लड़की को 2 साल के अन्दर की उम्र का होना जरुरी है जिसमे की तुरंत 5 हजार रूपए का लाभ मिल जायेगा

कौन कौन से लडकियों के लिए हो सकता है आवेदन

आवेदन करने के लिए लड़की की उम्र 2 साल से काम होनी चाहिये और वो किसी भी निजी अस्पताल में जन्म लिए होनी चाहिये कुय्की सरकरी अस्पताल  में इसका आवेदन खुद  कर दिया जाता है ऐसे में आपको उसमे आवेदन करने की  जरुरत   नहीं होती है अगर इन दोनों  चीजो को आप पूरा करते है तो आप आवेदन कर सकते है


पैसे मिलने की पूरी प्रक्रिया

कन्या के जन्म पर :- 2000 रूपए

कन्या के 1 वर्ष पूरा होने के बाद :- 1000 रूपए

कन्या के 2 वर्ष पूरा होने के बाद :- 2000 रूपए

वर्ग 1 से 2 के बिच में हर वर्ष :- 600 रूपए

वर्ग 3 से 5 के बिच में हर वर्ष :- 700 रूपए





वर्ग 6 से 8 के बिच में हर वर्ष :- 1000 रूपए

वर्ग 9 से 12 के बिच में हर वर्ष :- 1500 रूपए

इंटर पास होने के बाद :- 25,000 रूपए

स्नातक पास होने के बाद :- 50,000 रूपए

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान

आवेदन करने के लिए जरुरी कागजात
  • माता का आधार नंबर
  • माता का मोबाइल नंबर
  • बच्ची का जन्म प्रमाण पात्र
  • बैंक खता विवरण



महत्वपूर्ण लिंक ( Important Links ) मुख्यमंत्री कन्या उत्थान
Online Apply linkClick Here
Login LinkClick Here
मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना 2021Click Here
Official websiteClick Here

ज्यादा जानकरी के लिए निचे दिए गये विडियो को जरुर देखे

Scroll to Top