बिहार सहकारिता विभाग

बिहार सहकारिता विभाग दो बड़ी अपडेट | जल्दी देखे

बिहार सहकारिता विभाग दो बड़ी अपडेट

Short description :- बिहार सहकारिता विभाग बिहार सहकारिता विभाग की तरफ से दो बहुत बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है |इस अपडेट के अनुसार बिहार के मुक्यमंत्री नितीश कुमार ने किसानो के तरफ से जो धान पैक्स में दिया जाता है  धान खरीद की सीमा बढा दिया है इस अपडेट पर मुख्यमंत्री ने कहा की इस अपडेट का उददेश है की|




बिहार सहकारिता विभाग  किसानो की जो उपज है जितना अधिक मात्रा में खरीद सकते है |मुख्यमंत्री ने कहा की कृषि विभाग की वेबसाइट पर जो निबंधित किसान है उन्हें अपने आप निबंधित मानकर अधिप्राप्ति के लिए योग्य समझा जाए |सहकारिता विभाग को किसानो का अलग से निबंधन करने की कोई जरूरत नहीं है |

इस अपडेट के उददेश बिहार सहकारिता विभाग

इस बाद किसानो की अच्छी पैदवार को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है की इस बार सरकार किसानो से ज्यादा धान ख़रीदेगी |  इस अपडेट का उददेश है किसानो का ज्यादा से ज्यादा फसल सरकार खरीद सके |इस से किसानो को अपने फसल बेचने के लिए कही नहीं जाना पड़ेगा |



कितना है धान अधिप्राप्ति की अधिकतम सीमाबिहार सहकारिता विभाग

रैयत किसानो की धान अधिप्राप्ति की अधिकतम सीमा को 200 किवंटल से 250 किवंटल किया गया है |साथ ही गैर -रैयत किसानो की धान अधिप्राप्त की अधिकतम सीमा को 75 किवंटल से बढाकर 100 किवंटल कर दिया गया है |
Pax rate
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) :- 1868 रुपये प्रति किवंटल |
  • ए-ग्रेड धान का :-1888 रुपये प्रति किवंटल |




Important linksबिहार सहकारिता विभाग
For more details  Click here 
पैक्स सदस्य कैसे बने | पैक्स सदस्य बनने के फायदे Click here 
Official website  Click here 
Scroll to Top