बिहार लेबर कार्ड धारक पेंशन योजना 2021 | मिलेगा 3 हजार रुपये हर महीने

बिहार लेबर कार्ड धारक पेंशन योजना 2021 

मिलेगा 3 हजार रुपये हर महीने

Short description :- बिहार लेबर कार्ड धारक पेंशन योजना 2021 बिहार राज्य के सभी भवन निर्माण से जुड़े हुए निबंधित कामगारों को एक नयी योजना से जोड़ने के प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है | इस योजना के तहत अब मजदूरो को 3 हजार रुपये मासिक पेंशन के रूप में दिया जायेगा |साथ ही और भी बहुत सारे लाभ दिए जायेगे | श्रम संसाधन विभाग में अभी लगभग 19 लाख से अधिक मजदुर निबंधित है |

बिहार लेबर कार्ड धारक पेंशन योजना 2021 इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गयी है |इस योजना से जूरी साड़ी जानकारी निचे दी गयी है | कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है | इस योजना से आपको क्या -क्या लाभ होगा और भी बहुत सी जानकारी निचे दी गयी है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

बिहार लेबर कार्ड धारक पेंशन योजना 2021 क्या है ये पूरी खबर 

बिहार राज्य के सभी भवन निर्माण से जुड़े हुए निबंधित कामगारों को पीएम मानधन योजना से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है |इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गयी है |इस योजना के तहत 15 हजार से कम आमदनी वाले मजदूरो को लाभ दिया जायेगा |

इस योजना के तहत 18 वर्ष के मजदुर को 55 रुपये 29 वर्ष के मजदुर को 100 रुपये 35 वर्ष के आयु में 150 रुपये तो 40 वर्ष की आयु में 200 रुपये महिना देना होगा |जो मजदुर जितनी राशि अपनी ओर से देगे |सरकार के द्वारा उतनी राशि 60 वर्ष तक जमा की जाएगी |60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद मजदुर को सरकार के तरफ से पेंशन के रूप में 3 हजार रुपये दिए जायेगे |

इन्हें भी देखे :- Bihar labour card apply 2021

किन-किन लोगो को मिलेगा लाभ 

इस योजना का लाभ ऐसे मजदूरो को दिया जायेगा | जो भवन निर्माण में निबंधित कामगार के तौर पर 2008 -2009 से जुरे हुए है |श्रम संसाधन विभाग 2008-09 से भवन निर्माण में लगे सभी तरह के कामगारों का निबंधन ऑन स्टॉप कर रहा है |

बिहार लेबर कार्ड धारक पेंशन योजना 2021 इस योजना के तहत मिलाने वाले लाभ 

60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद मजदुर को सरकार के तरफ से पेंशन के रूप में 3 हजार रुपये दिए जायेगे |इस योजना के तहत अगर किसी निबंधित मजदुर की स्वाभविक मौत होती है तो उसे 2 लाख रुपये दिए जायेगे |अगर किसी मजदुर की मौत किसी दुर्घटना से होती है तो उसे 4 लाख रुपये दिए जाते है |

बिहार लेबर कार्ड धारक पेंशन योजना 2021 ऐसे करे आवेदन 

  • इस आवेदन करने के लिए सरकार के द्वारा मजदूरो की एक सूची रिवाइज करने विभाग को पहुचाई गयी है |
  • जिन भी मजदुर का नाम इस सूचि में होगा उन्हें ही इस योजना का लाभ दी जायेगा |
  • जिस भी मजदुर का नाम इस सूची में होगा उन्हें सभी को एक मैसेज भेजा जायेगा |
  • उसके बाद उन सभी मजदूरो को कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर निबंधन कराना होगा |
  • इस निबंधन के बाद इस आपको इस योजना का लाभ मिलेगा |
इन्हें भी देखे :- कोरोना सहायता योजना फिर मुफ्त मिलेगा राशन
कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ 

जो मजदुर जितनी राशि अपनी ओर से देगे |जिनकी सूची रिवाइज करके विभाग के पास पहुँच गयी है | अभी सभी मजदूरो को मैसेज भेजा जायेगा और उनको कॉमन सर्विस सेंटर पर जा कर निबंधन कराना होगा | सरकार के द्वारा उतनी राशि 60 वर्ष तक जमा की जाएगी |

60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद मजदुर को सरकार के तरफ से पेंशन के रूप में 3 हजार रुपये दिए जायेगे |इस योजना के तहत अगर किसी निबंधित मजदुर की स्वाभविक मौत होती है तो उसे 2 लाख रुपये दिए जायेगे |अगर किसी मजदुर की मौत किसी दुर्घटना से होती है तो उसे 4 लाख रुपये दिए जाते है |

बिहार लेबर कार्ड धारक पेंशन योजना 2021 Important links 
Bihar Labour Registration 2021 Click here
Bihar labour card apply 2021 Click here
Official website Click here

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये विडियो को एक बार जरुर देखे |

Tags :- bihar labour card kaise banaye,labour card online apply bihar,labour card kaise banaye,labour card online apply,बिहार लेबर कार्ड आवेदन 2021,bihar labour,bihar labour card download,bihar labour registration,bihar labour registration online,bihar labour card aavedan kaise kare,bihar labour card aavedan,labour card kaise banata hai,labour card ka kya fayda hai,ds helping forever,majdur card,majdur card form kaise bhare,majdur card kaise banaye,labour card
Scroll to Top