बिहार में होगी एक हजार

बिहार में होगी एक हजार मालियों की भर्ती 2021 (upcoming vacancy)

बिहार में होगी एक हजार मालियों की भारती 2021

(upcoming vacancy)

Short description :- बिहार सरकार के तरफ से बहुत जल्द ही  बिहार में होगी एक हजार मालियों के लिए भर्ती निकालने वाली है |भवन निर्माण के उघान प्रमंडल ,पटना में इस साल बहुत सारे पदों पर मालियों की भर्ती होने बाली है | इस की तैनाती पटना के सभी पार्को  सहित सरकारी भवन में होगी |




20 नवम्बर ,2019 में राज्य कैबिनेट ने बिहार में होगी एक हजार मालियों स्थायी पदों  की मंजूरी दे दी थी |इसके बाद इस पर प्रकिया शुरू हो गयी है |इसके तहत फ़िलहाल उघान प्रमंडल ,पटना इसकी नियमावली बनाने में जुटा है | इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

पदों का विवरण बिहार में होगी एक हजार

पदों के नाम पदों की संख्या
माली लगभग 1000

वेतनमान :- 

हमें मिली जानकारी के अनुसार 25,720 रुपये हर महीने वेतनमान के रूप में दिए जायेगे | इसमें मूल वेतन ,मंहगाई भत्ता ,एचआरए , मेडिकल और टीए भी शामिल होगा |



  • इस नियमावली को राज्य सरकार कैबिनेट से मंजूरी के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी |
  • सूत्रों के अनुसार कहा जाता है की पार्क और सरकार उघान की देखेरेख के लिए 1999 में 747 स्थायी माली थे |
  • 2010 तक इनमे से 249 पद शेष रह गए ,2020 में भी करीब 100 माली रिटायर हो गए|




  • ऐसे में उघान में संरक्षण औ देखेभाल के लिए सरकार ने उघान प्रमंडल ,पटना में माली के लिए 1000 पद का सृजन करने का फैसला लिया है |
Important links बिहार में होगी एक हजार
बिहार कृषि विभाग नई बहाली (upcoming vacancy 2021) Click here 
Bihar Group C And D vacancy (upcoming vacancy) Click here 
बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती | Click here 
Scroll to Top