Short description – बिहार मुख्यमंत्री द्वारा कन्या उथान योजना 2020 के लिए आवेदन शुरु किया है | जिसके मद्धम से वो लारकियों ऑनलाइन आवेदन कर सकती है | सरकार द्वारा कोशिश है की हर साल एक करोड़ से अधिक लारकियों को इस योजना का लाभ मिल सके |
यह योजना मुख्यमंत्री जी ने कन्याओ के उच्च शिक्षा के लिए वितीय सहायता के उदेद्श से शुरू किया है | इस योजना के अनुसार कन्या के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन के तहत कुल 54 हजार एक सौ रुपये की मदद सरकार द्वारा क्या जाएगा |
सरकार का उदेद्श कन्याओ को आत्मनिर्भर बनाना और उनके भविष्य को बेहतर करना है | कन्याओ को सशत्क बनाना और साथ ही साथ कन्याओ के संख्या को बढ़ाना है |
इस से जुरी और अधिक जानकरी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
- बिहार राज्य में किसी भी विवाहित कन्या को इस योजना का लाभ नही मिलेगा |इस योजना के जरिये बाल विवाह जैसी कुरीति को रोकना भी है|
- इस योजना का लाभ एक परिवार में केवल दो कन्या ही उठा सकती है |
- इस योजना के तहत कन्या के जन्म से ग्रेजुएशन तक 54 हजार एक सौ रुपये की वितिये सहायता दी जाएगी |
- लगभग 1.6 करोड़ बालिकाओं को हर साल इस योजना के तहत लाभ की प्राप्ति होगी
Important links – | |
For online apply | Click here |
Official website | Click here |