बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान 2021

बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान 2021 | मछली पालन और तालाब के लिए मिलेगा अनुदान

बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान 2021

बिहार तालाब का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना 2021

Short description :- बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान 2021 बिहार मत्स्य पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तरफ से बिहार तालाब का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना 2021 के तहत एक नई योजना के शुरुआत की गयी है | इस योजना के तहत तालाब का विकास एवं जीर्णोद्धार के सभी अवयवों पर राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान प्रदान की जाएगी | इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए कोई भी श्रेणी के आवेदक आवेदन का सकते है |




सिर्फ उनके पास निचे दी गयी योग्यता होना अनिवार्य है |तो अगर आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है | तो जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे | इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |तो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

इन्हें भी देखे :- Bihar Bagbani Yojna 2021 | बिहार छत पर बागवानी योजना 2021 | बागबानी के लिए मिलेगे 50% तक अनुदान

बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान 2021 Important dates
(महत्वपूर्ण तिथि)
  • Start date for online apply :- NA
  • Last date for  online apply :- 04/09/2021



बिहार तालाब का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना 2021 योजना के अवयव

क्र.स. अवयव का नाम इकाई लागत
1 तालाब मत्स्यिकी हेतु उन्नत इनपुट की योजना (मत्स्य,बीज,आहार,मेंयोरिंग ,दवा) रु.  1.50 लाख/हेक्टेयर
2 उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन की योजना (एडवांस फिंगरलिंग,स्टंटेड फिंगरलिंग,ईयरलिंग) रु.0.56 लाख /0.5 एकड़
3 मत्स्य बीज हैचरी का निर्माण की योजना रु. 22.00 लाख/इकाई
4 ट्यूबवेल तथा पम्पसेट अधिष्ठापन की योजना रु. 0.75 लाख /इकाई

इन्हें भी देखे :- Bihar Tractor Anudan Yojna 2021 | बिहार ट्रैक्टर अनुदान योजना 2021

बिहार तालाब का विकास एवं जीर्णोद्धार योजना 2021  इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

  • स्वलागत से योजना के क्रियान्वयन में इच्छुक लाभार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी |




  • योजना के लाभ लेने हेतु निजी/लीज/पट्टा पर तालाब होना आवश्यक |
  • ट्यूबवेल तथा पम्पसेट अधिष्ठापन हेतु न्यूनतम 0.40 एकड़ जलक्षेत्र का तालाब अनिवार्य है |

इन्हें भी देखे :- Bihar Krishi Vibhag Nishulk Aavasiy Prashikshan 2021 | बिहार कृषि विभाग निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण 2021

बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान 2021 ऐसे करे आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |



  • निचे दिए गए लिंक के आप डायरेक्ट भी इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसके लिए आवेदन करने के लिए एक लिंक नजर आएगा |
  • जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा |
  • जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी को सही प्रकार से भरने के बाद सबमिट कर देना |
  • जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |




बिहार मछली पालन और तालाब अनुदान 2021 Important links
For online apply Click Here
Download notification Click Here
Solar Pump Subsidy Yojna 2021 Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top