बिहार बोर्ड इंटरमिडीएट सेंटअप एग्जाम की बदली तिथि

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट सेंटअप एग्जाम 

पुरानी तिथि बदल कर नई तिथि की गयी घोषणा 

Short description :-बिहार बिश्वविद्यालय परीक्षा समिती की तरफ से इंटर सेंटअप एग्जाम की तिथि बदल दी गयी है और साथ ही नयी तिथि की घोषणा कर दी गयी है |इस से पहले ये सेंटअप एग्जाम 14 अक्टूबर से शुरू होकर 5 नवम्बर तक होने वाली थी पर बिहार बिश्वविद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इस तिथि को बढ़ा कर नयी तिथि की घोषणा कर दी गयी है |हालाँकि कुछ स्कूलो में 14 तारीख से एग्जाम शुरू कर दिया गया था पर अब इसे भी रोक दिया गया है | 

अब स्कूल के प्रधाना अध्यापक को निर्देश दिए गए है की आगे की परीक्षा को रोक दिया जाये और आगे की परीक्षा वो नयी तिथि पर ही करे | तो अब बिहार बोर्ड की तरफ से होने वाला सेंटअप एग्जाम 14 अक्टूबर से न होंकर एक नयी तिथि पर होने जा रहा है |तो नयी तिथि कब से कब तक होगी इंटर सेंटअप एग्जाम कब होगा जिसके बारे में आपको निचे सारी जानकारी दी गयी है |

सेंटअप एग्जाम क्यो देना है जरुरी 
ऐसे स्टूडेंट्स जो 2021 में इंटर का फाइनल एग्जाम देने वाले है उन स्टूडेंट्स के लिए सेंटअप एग्जाम बहुत जरुरी है |जो भी स्टूडेंट्स सेंटअप एग्जाम नहीं देते है उस स्टूडेंट्स को फाइनल एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा |

इस लिए जो भी स्टूडेंट्स अपना इंटर का फाइनल एग्जाम देना चाहते है तो सेंटअप एग्जाम जरुर दे |

(NEW) Exam schedule 
परीक्षा की तिथि  संकाय  प्रथम पाली  संकाय दुतीय पाली 
11 नवंबर आईएसी ,आइकोम ,आइए  फिजिक्स ,अकाउंटटेंसी ,समाजशास्त्र  आईएसी ,आइए  वोकेशनल :गणित ,हिंदी 
12 नवंबर आईएसी ,आइकोम ,आइए  बायोलोजी ,बिजनेस स्टडीज ,राजनीतिशास्त्र  आइए ,आइकोम  वोकेशनल , भूगोल ,अर्थशास्त्र ,अंग्रेजी 
13 नवंबर आईएसी ,आइकोम ,आइए  रसायनशास्त्र ,उघमिता ,दर्शनशास्त्र  आइए  वोकेशनल ,इतिहास ,इलेक्टिव विषय 
15 नवंबर आईएसी ,आइकोम ,आइए  अंग्रेजी  आइए  अर्थशास्त्र
17 नवंबर आईएसी ,आइकोम ,आइए   हिंदी   आईएसी ,आइकोम ,आइए  उर्दू ,मैथिलि ,मगधी ,संस्कृत 
18 नवंबर आईएसी ,आइकोम ,आइए   कृषि ,होम साइंस  आइए  मनोविज्ञान 
19 नवंबर  आईएसी ,आइकोम ,आइए   कंप्यूटर साइंस ,मल्टीमिडिया ,योग   आइए  संगीत 
Exam date 
  • Start date :-11/11/2020
  • Last date :-19/11/2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top