बिहार बीज अनुदान 2020 | बीज अनुदान के लिए जल्दी करे आवेदन

बिहार बीज अनुदान 2020

बीज अनुदान के लिए जल्दी करे आवेदन

Short description :- बिहार बीज अनुदान  बीज अनुदान के लिए जल्दी करे आवेदन बिहार सरकार द्वारा बीज अनुदान 2020 के लिए आवेदन शुरू कर दी गयी है |कोई भी किसान अपने रेजिस्तेशन नंबर की मदद से बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |इस बीज अनुदान के माध्यम से बीज ख़रीदने पर आपको सरकारी रेट पर बीज दिया जाएगा |जिससे किसानो को कम दाम बीज उपलब्ध कराया जाएगा |




बिहार बीज अनुदान  बीज अनुदान के लिए जल्दी करे आवेदन  बिहार बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन कैसे करना है और आवेदन के बाद अपने आवेदन को ट्रैक कैसे करना है  इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है| इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |



ऐसे करे आवेदनबिहार बीज अनुदान

  • बिहार बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले DBT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करे के विकल्प पर जाना होगा |उस विकल्प पर जाते ही आपको बीज अनुदान आवेदन का विकल्प पर जाना है|
  • इसके के बाद आपके सामने इस पेज ओपन होगा जिसमे आपको सारी जानकारी दी होगी इस के निचे आपको I Accept पर क्लिक करना होगा |
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप के सामने इस नया पेज ओपन होगा |जिसमे आपको बीज अनुदान आवेदन का फॉर्म मिलेगा |
  • इस फॉर्म में आपको बस अपना रेजिस्तेशन नंबर डालना होगा |
  • रजिटेशन नंबर जानने के लिए आपको सबसे पहले DBT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • उसके बाद पंजीकरण के विकल्प पर जाना होगा |
  • पंजीकरण के विकल्प पर जाने के बाद आपको एक विकल्प मिलेगा|
  • पंजीकरण जाने के विकल्प पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा |
  • जिस में रिकॉर्ड खोजे में आपको तीन विकल्प मिलेगे |
  • तीनो में किसी को भी डालकर आप अपना रिजिटेशन नंबर प्राप्त कर सकते है |
  • इस रिजिटेशन नंबर को बीज अनुदान आवेदन फॉर्म में डालना है |इस बाद आपके सामने आपका फ्रॉम भर कर आ जायेगा |
  • इसके बाद आपको बस लिखना है की आपको कितना बीज चाहिए और अगर आप बीज की होम डिलेवरी करवाना चाहते है तो निचे के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपको submit पर क्लिक करना होगा बीज के लिए आपका आवेदन हो जाएगा |




इस तरह से आवेदन को कर सकते है ट्रैक

बिहार बीज अनुदान के आवेदन को ट्रैक करने के लिए आपको बीज आवेदन के फ्रॉम पर जाना होगा |बीज आवेदन के फ्रॉम पर जाने के बाद आपको राईट साइड पर track your application पर क्लिक करने के बाद |आपको आपके आवेदन की स्थिति बता दी जाएगी |
Important links (महत्वपूर्ण लिंक)बिहार बीज अनुदान
For online apply Click here 
For registration number  Click here 
For beej aavedan from  Click here 
बिहार बाढ़ फसल छति अनुदान Click here 
Official website  Click here

Comments are closed.

Scroll to Top