Short description :-बिहार बाल संरक्षणबिहार किसनगंज में एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकल कर सामने आई है | ये भर्ती किसनगंज में निकाली गयी गयी है | परन्तु बिहार का कोई भी निवासी इसके लिए आवेदन कर सकता है | ये भर्ती गर्ल्स हॉस्टल में होने वाली है | इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |
बिहार बाल संरक्षण सबसे अच्छी बात है की इन में से किसी भी पर के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा | इस भर्ती के लिए आवेदन आप दो माध्यम से कर सकते है | पहला आप इस भर्ती का फॉर्म भरकर जमा कर सकते है | दूसरा ईमेल के माध्यम से आप इस के लिए आवेदन कर सकते है | इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पहले निचे दी गयी पूरी जानकारी जरुरु पढ़े |
Important dates
प्रकाशन की तिथि :- 06/03/2021
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के अन्दर आवेदन समर्पित करे |
आवेदन प्रक्रिया
निबंधित डाक से सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई किसनगंज, डी0 आर0 डी0 ए0 कार्यालय के निकट,किशनगंज , पिन संख्या -855107
सम्पर्क सूत्र :- 0612-295183 पर
इन पदों के लिए आवेदन आपको ईमेल आईडी के माध्यम से करना होगा |जिसकी जानकारी निचे दी गयी है |
E-mail ID :- adcpkishanganj@gmail.com
Post details
Post name
Number of post
अधीक्षक
01
परिवीक्षा अधिकारी -सह -केश वर्कर
01
परामर्शी
01
लेखापाल – सह – भण्डारणपल
01
गृहमाता
02
पारामेडीकल स्टाफ
01
रसोईया
01
हेल्पर
01
हाउस कीपर
01
गार्ड
01
Education qualification
अधीक्षक :- सामाजिक कार्य /समाज शास्त्र /मनोविज्ञान /राजनीती विज्ञान /विधि से स्नाकोत्तर |
परिवीक्षा अधिकारी -सह -केश वर्कर :- सामाजिक कार्य /समाज शास्त्र /मनोविज्ञान /राजनीती विज्ञान /विधि से स्नाकोत्तर |
परामर्शी :- मनोविज्ञान /कौन्सेलिंग /समंजिक कार्य से स्नातक
लेखापाल – सह – भण्डारणपल :- वाणिज्य में स्नातक लेखा संधारण में 02 वर्ष का अनुभव
गृहमाता :- इंटरमीडीएट
पारामेडीकल स्टाफ :- स्नातक अथवा इंटरमीडिएट प्राथमिक चिकित्सा अथवा नर्सिंग से प्रशिक्षित |
रसोईया :- साक्षर
हेल्पर:- साक्षर
हाउस कीपर :-साक्षर
गार्ड :- साक्षर
Experience
अधीक्षक :- 03 बर्ष (बच्चे के क्षेत्र में कार्यानुभव) कंप्यूटर का ज्ञान (MS Office)
परिवीक्षा अधिकारी -सह -केश वर्कर :- 02 बर्ष (बच्चे के क्षेत्र में कार्यानुभव) कंप्यूटर का ज्ञान (MS Office)|
परामर्शी :- 02 बर्ष (बच्चे के क्षेत्र में कार्यानुभव) |
लेखापाल – सह – भण्डारणपल :- कंप्यूटर का ज्ञान (MS Office में निपुण)
गृहमाता :- 02 बर्ष (बच्चे के क्षेत्र में कार्यानुभव)
पारामेडीकल स्टाफ :- 02 वर्ष (प्राथमिक चिकित्सा /नर्सिंग में कार्यानुभव)
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।