murgi 1

बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना आवेदन शुरू 2021

बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना आवेदन शुरू 2021

Short description :बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना  बिहार सरकार के तरफ से बकरी फॉर्म खोलने के लिए आवेदन दिए जा रहे है | कोई भी बेरोजगार व्यक्ति चाहे युवक हो या युवती इसके लिए आवेदन कर सकता है | तो अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है | तो इसके लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करे | इस के लिए ऑनलाइन आवेदन आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है |

ब्रायलर पोल्ट्री फॉर्म योजना  आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अथवा स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित कर सकता है | बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रकिया लाभुको के द्वारा स्वयं की जाएगी | अनुदान की राशी चयनित लाभुको को दोनों स्थिति में देय होगा | इस से जूरी सारी जानकरी निचे दी गयी है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
Important dates 
  • Start date for online apply :- 20/02/2021
  • Last date for online apply :- 21 days from 20/02/2021
Notice (आधिकारिक सुचना)

बिहार पोल्ट्री फॉर्म

प्राथमिकता

लाभुको का चयन पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा | लाभुक के चयन में स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित करने तथा बकरी पालन में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी |
ऋण /स्वलागत 

आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अथवा स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित कर सकता है | बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रकिया लाभुको के द्वारा स्वयं की जाएगी | 

क्र. कोटि ब्रायलर मुर्गी की क्षमता रिक्ति फॉर्म (इकाई में)
1 सामान्य जाति 3,000 61
2 अनुसूचित जाती 3,000 34
3 अनुसूचित जनजाति 3,000 07
इकाई लागत (लाख रुपये में) आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशी (लाख रु में) अनुदान भूमि की आवश्कता
स्वलागत बैंक ऋण इकाई लागत का प्रतिशत अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)
9.00 2.50 0.90 30 प्रतिशत 2.70 7000
9.00 1.80 0.90 50 प्रतिशत 4.50 7000
9.00 1.80 0.90 50 प्रतिशत 4.50 7000
Important papers 
  • अद्यतन लगान रसीद /एल.पी.सी. ,लीज एकरारनामा ,नजरी नक्शा
  • पासबुक ,एफ.डी ,अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ठ जिस पर राशी अंकित हो
  • सरकारी संस्थानों से 5 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • फोटो आधार कार्ड,वोटर आईडी ,पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र
Important links  बिहार पोल्ट्री फॉर्म
For online apply Click here
For more details Click here
बिहार बकरी फार्म योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू 2021 Click here 
Official website Click here

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Comments are closed.

Scroll to Top