बिहार पंचायती राज विभाग लिपिक और पंचायत सचिव बहाली
( Upcoming vacancy )
Short description :-बिहार पंचायती राज विभागबिहार सरकार का पंचायती राज विभाग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती सामने आई है | ये भर्ती लिपिक और पंचायत सचिव के पद पर होने वाली है |पंचायत सचीव की बहाली स्थायी रूप से होने वाली है | पंचायत सचिव के अधिकतर पद रिक्त है | 8387 पंचायतो में करीब 2500 पंचायत सचिव ही अभी कार्यरत है | इसी को देखते हुए विभाग ने कर्मचारी है |
बिहार पंचायती राज विभाग इसी को देखते हुए विभाग ने कर्मचारी चयन आयोग ने पंचायत सचिव की नियुक्ति की अधियाचना भेजी है |इन दोनों भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े |इन पदों के लिए जैसे ही आवेदन शुरू किये जायेगे | हमारी वेबसाइट के माध्यम से आपको सबसे पहले जानकारी दी जाएगी |
Post details
लिपिक
पंचायत सचिव
अंकेक्षक
Post name
Number of post
लिपिक
9000
पंचायत सचिव
3161
अंकेक्षक
371
लिपिक के पदों के लिए विभाग के तरफ से प्रस्ताव बनाया जा रहा है | इन पदों के सृजन की सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जायेगा | इसमें इनकी योग्यता आदि तय की जाएगी | कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी | विभाग से मिली जानकारी के अनुसार , लिपिकों की तैनाती पंचायतो में की जाएगी
वहीं दूसरी ओर पंचायतो का नियमित रूप से आडिट होता रहे | इस का मकसद से विभाग ने अंकेक्षक संवर्ग का भी गठन किया है | अन्केक्शको की नियुक्ति की अधियाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी गयी है | इस तरह आने वाले समय में ग्राम पंचायतो में बड़ी संख्या में स्थायी नियुक्ति होगी |