बिहार जाति आय निवास

बिहार जाति आय निवास प्रमाण पत्र अब ऐसे बनेगा |

बिहार जाति आय निवास प्रमाण पत्र अब ऐसे बनेगा

Short description :-बिहार सरकार द्वारा बिहार जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनाने का तरीका बदल दिया गया है |पहले बिहार में जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनाने का एक ही तरीका था की आप ऑफलाइन के माध्यम से ब्लाक में जाति आय निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते थे |जिस में आपको कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ती थी |क्युकी जाति आय निवास प्रमाण पत्र एक बहुत जरुरी दस्तावेज है और इस की जरूरत हर इंसान को पड़ती है |इस लिए सब लोग इस बनवाने के लिए ब्लाक में जाते थे | बिहार जाति आय निवास प्रमाण पत्र की वजह से ब्लाक में बहुत भीड़ लग जाती थी |बिहार सरकार द्वारा इस समस्या का उपाय निकाला गया की अब लोग घर से ही जाती आय निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |इसका आवेदन आप सर्विस प्लस के वेबसाइट के माध्यम से करना होगा |बिहार जाति आय निवास  इस के लिए आप ऑनलाइन कैसे कर सकते है उसके बारे में सारी जानकरी निचे दी गयी है |इस के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई बिहार जाति आय निवास

  • बिहार जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको सबसे पहले services plus bihar की वेबसाइट पर आना होगा |जिसका लिंक आपको निचे मिल जयेगा|
  • वहां जाने के बाद आपको एक विकल्प दिखेगा खुद का पंजीकरण करे जिस पर आपको क्लिक करना है |
 
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा |
बिहार जाति आय निवास
  • जिस में आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी |
  • इसमें मांगी गयी जानकारी को सही प्रकार से भरने के बाद आपका यूजर नाम और पासवर्ड तैयार हो जाएगा |
  • यूजर आईडी और पासवर्ड के तैयार करने के बाद आपको लॉग इन पर जा कर क्लिक करना है |
बिहार जाति आय निवास
  • लॉग इन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस पेज ओपन होगा इस में आपको लॉग इन के लिए आगे बढे पर क्लिक करना होगा |
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके से सामने एक पेज ओपन होगा जिस में आपको लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड माँगा जाएगा|
  • इस में आप ओटीपी के माध्यम से भी लॉग इन कर सकते है |
  • लॉग इन करने के बाद आपको apply for services पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने एक view all available services पर क्लिक करना है |
  • इस पे क्लिक करने के बाद आपके सामने सारा available सर्विसेज का लिस्ट आपके सामने आ जाएगा|की आप किन -किन सर्विसेस के लिए यहा से अप्लाई कर सकते है |
  • तो आपको जिस सर्विसेज के लिए अप्लाई करना चाहते है आप यहा से कर सकते है |
  • इन्हें भी देखे :-बिहार में अब दाखिल ख़ारिज नहीं करवाना होगा
Important linksबिहार जाति आय निवास
Online apply  Click here 
For registration  Click here 
बिहार जाती आय निवास Click here
बिहार में अब दाखिल ख़ारिज नहीं करवाना होगा Click here 
Official website  Click here 

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे |

Scroll to Top