बिहार उद्योग विभाग नई बहाली 2021

बिहार उद्योग विभाग नई बहाली 2021

Short description :- बिहार उद्योग विभाग नई बहाली 2021 बिहार उद्योग विभाग के तरफ से एक बहुत बड़ी भर्ती सामने आने वाली है | क्युकी बिहार सरकार उद्योग विभाग में खाली पदों को भरने की तैयारी कर रही है | खासतौर पर उसके फिल्ड अफसरों की भारी कमी है | उद्योग विभाग में खाली पदों को भरने की औपचारिक  कवायद शुरू करने जा रहा है 



बिहार उद्योग विभाग नई बहाली 2021 अब तक 200 से अधिक पदों की नियुक्ति के चिन्हित करके रिपोर्ट कनरे के लिए दिशा निर्देश दिए गए है | ये पद बहुत दिनों खाली पड़े थे | इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |तो अगर आप भी इन पदों के आवेदन करना चाहते है तो |पूरी जानकरी को जरुर पढ़े |

Post details बिहार उद्योग विभाग नई बहाली 2021

  • सहायक अधीक्षक

  •  अधिदर्शक एवं पर्यवेक्षक
  • किटपालक
  •  तकनिकी पर्यवेक्षक
  •  वरीय अनुदेशक
  • बुनकर



Post name Total number of post  Number of vacancies
सहायक अधीक्षक  21 19
अधिदर्शक एवं पर्यवेक्षक  62 62
किटपालको  139 99
तकनिकी पर्यवेक्षक  27 10
वरीय अनुदेशक 22 22
बुनकर  10 10




बिहार उद्योग विभाग नई बहाली 2021 इन सभी खाली पदों को एक बार फिर भरने की कवायद शुरू की जा रही है | निदेशालय के निदेशक नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया की निदेशालय मी नियुक्ति की प्रकिया शुरू की जा रही है | सरकार इस दिशा में गंभीर है इसके लिए पद चिन्हित किये जा रहे है | इस बारे में जैसे ही कोई और जानकरी आती ह तो  हमारी वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही सूचित किया जायेगा |

Important links  बिहार उद्योग विभाग नई बहाली 2021
Agricultural Supervisor Vacancy 2021 Click here 
पीएम किसान सम्मान निधि योजना बड़ी अपडेट 2021 Click here 
Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy  Click here 
Scroll to Top