जाने इस पोस्ट में क्या है
Toggle
बिहार आंगनवाड़ी पोषाहारमिलने की प्रक्रिया में हुआ बदलाव |
|
Short Description :-बिहार आंगनवाड़ी पोषाहार बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग आंगनवाड़ी केन्द्रों में बहुत सारे फर्जीवारे के पता लगाया तथा इन सब शिकायतों को दूर करने के लिए आंगनवाड़ी में मिलने वाले पोषाहार में बहुत सारे बदलाव किये गए है | कोरोना काल में समाज कल्याण विभाग के द्वारा उन सभी लाभुको के अभिभावको का फ़ोन नंबर ले लिया था और साथ ही बैंक खाते का भी नंबर भी ले लिया था | बिहार आंगनवाड़ी पोषाहार कोरोना काल में पोषाहार के पैसे उन्ही बैंक खातो में भेजे जा रहे थे |परन्तु कुछ समय बाद इस प्रकिया में फर्जीवारे की शिकायत मिलने के बाद इस तकनीक में बदलाव किये गए है अब पोषाहार के लिए नयी प्रकिया जारी की गयी है |इस से जूरी सारी जानकारी निचे दिए गए है |इस से जूरी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखे | | |
ये है नया बदलाव |
|
अब पोषाहार के लिए पोषाहार मिलने बाले दिन लाभुक को आंगनवाड़ी केंद्र के नियंत्री आधिकारी के माध्यम से एक ओटीपी जायेगा |उस ओटीपी को लेकर लाभुक को अपने आंगनवाड़ी केंद्र में आना है |ओटीपी दिखाने पर ही वहां से पोषाहार का आनाज मिल पायेगा |आंगनवाड़ी सेविका को वह ओटीपी को अपने नियंत्री आधिकारी के पास भेजना है | |
नए बदलाव से मिलने बाले लाभ | |
|
|
Important links | |
Online apply | Click here |
Bihar Ration Card Download | Click here |
Official website | Click here |
ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे
Comments are closed.