Aadhaar PVC Card banner H

प्लास्टिक आधार कार्ड प्राप्त करे मात्र 50 रु. में UIDAI से

प्लास्टिक का आधार कार्ड डाउनलोड करे 

मात्र 50 रु. में 

Short description :-uidai ने हाल में आधार कार्ड से जूरी एक नई सुविधा सुरु की है | जिसके तहत आप मात्र 50 रु में प्लास्टिक के आधार कार्ड को री -प्रिंट कर सकते है |इस कार्ड के जरिये बहुत सारे फायदे दिए गए है |आप घर बैठे ही आधार कार्ड रीप्रिंट कर सकते है |

जिसके लिए आपको बहुत कम पैसे देने परेगे|प्लास्टिक आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है |इस बारे में निचे सारी जानकारी दी गयी है |इस से जूरी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के देखे |

  • PVC आधार कार्ड में सुरक्षा के लिए क्या खास है :-
  • इस कार्ड में शामिल सुरक्षा वव्स्था :-
  • Secure QR Code
  • Hologram
  • Micro text
  • Ghost image
  • Issue Date & Print Date
  • Guilloche Pattern
  • Embossed Aadhaar Logo
  • आधार कार्ड प्रिंट और डाउनलोड :-
  • जिन निवासियों के पास पंजीकृत फ़ोन नंबर नहीं है ,वो भी गैर -पंजीकृत/वैकिल्पक फ़ोन नंबर का उपयोग करके आदेश दे सकते है|
  • “UIDAI” के द्वारा आधार री प्रिंट की सेवा नई शुरू की गयी सेवा है जिसके अनुसार धारक बहुत कम पैसे का भुगतान कर के प्लास्टिक का आधार कार्ड पर मुद्रित उनके आधार विवरण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है 
  • प्लास्टिक आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे|
  •  आपको आधार रीप्रिंट के लिए आधिकारिक “UIDAI” portal पर जाकर अपना 12 अंको का आधार नंबर (UID) दर्ज करना है |
  • इसके आलावा 16अंको का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर दर्ज करके भी इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है |
  • नंबर के बॉक्स में क्लिक करे और फ़ोन नंबर डाले इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करे |
  • फ़ोन नंबर पर आए OTP को एंटर करे और टर्म्स एंड कंडीशन पढ़कर बॉक्स में टिक कर एग्री करे |
  • इसके बाद आधार रीप्रिंट का प्रिव्यू शो होगा .लेकिन नॉन -रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर वालो के लिए प्रिव्यू उपलब्ध नहीं होगा |

PVC banner small

  • प्रिव्यू में डिटेल्स चेक करने के बाद ‘मेक पेमेंट’ पर क्लिक करें.
  • आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI या नेटबैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.
  • पेमेंट करने के बाद रसीद नंबर, SRN, पेमेंट की डेट और टाइम, ट्रांजेक्शन ID, जैसी डिटेल्स डिस्प्ले होंगी. इसमें एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करने का भी ऑप्शन होगा. आपको SRN नंबर नोट करना होगा.
  • डाले गए मोबाइल नंबर पर SRN डिटेल्स के साथ SMS भी आएगा|
  • अगर आधार कार्ड पर आपका फ़ोन नंबर नॉन -रजिस्टर्स  है तो भी आप घर बैठे आपना आधार कार्ड प्रिंट कर सकते है इसके लिए आपको एक अपना कोई भी फ़ोन नंबर फिल करन होगा आधार कार्ड अब प्लास्टिक डाउनलोड कर सकते है |
Important links :-
Download aadhar card  Click here 
For more details  Click here
Official website  Click here
Scroll to Top