प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन 2020

short description प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी गरीबो को पक्का मकान देने का वादा किया है |प्रधानमंत्री आवास योजना के मद्धम से उन लोगो को जिनको पक्का मकान नही है या वो ग्रामीण क्षेत्र में अपने जर्जर मकान में रहते है |

इसके आलावा इस योजना के तहत आप सालाना 6.5 फीसदी की ब्याज दर पर 6 लाख रूपया लोन भी ले सकते है | इस योजना का लाभ कोई भी गरीब या कोई भी इन्सान जो गरीबी रेखा के निचे है |

इस योजना के अनुसार के तहत लाभुको को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी भी मिलती है | इसके अनुसार अगर आपको घर बनाने के लिए 6 लाख से अधिक रुपये की जरुरत है तो भी सामान्य ब्याज दर पर अलग से लोन मिल सकता है |

इस योजना का लाभ लेने के लिए उन परिवारों की सालाना आय तीन से छ लाख के बीच होनी चाहिए |अगर आप ने इस योजना के लिए आवेदन किया था तो सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है | इस से जुरी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे | 

 

  • किन्हें मिल सकता है योजना का लाभpm आवास योजना के नियम और शर्तो के अनुशार इस योजना का लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगा जिन परिवारों के पास पुरे देश में एक भी पक्का मकान नहीं है | इसके अतिरिक्त वो लोग भी उन योजना का लाभ  जिनके पास बी पी कार्ड धारी है या एसटी ,एससी और अल्पसंख्यको को इसका लाभ मिल सकता है इसके आलावा इसमें रिटायर और शहीद हुऐ रक्षा कर्मियों के परिजन , अर्धसैनिक बलों के सैनिक की विधवों और आश्रित परिजन इसका लाभ के सकते है |                                                                       
  • important paper for apply आधार कार्ड , वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र और pm आवास योजना का फॉर्म इन सब जरुरी कागज की जरुरुत होगी |            
Important links – 
Website link Click here
For more details  Click here 

 

Scroll to Top