जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021

जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021

Short description :-  जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021 नई दिल्ली में हॉस्पिटल में बहाली निकाली गयी है | ये बहाली जूनियर और सीनियर रेजिडेंट के पद पर निकाली गयी है | ये भर्ती दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में निकाली गयी है | अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |




जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021 इसका आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से होने वाला है | इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Important date
  • Start date for online apply :- do not know
  • Last date for online apply :- 22/02/2021
Application fee :-
  • For junior resident:-
  • General :- 800 /-
  • No fee will be payable to reserved classes

Post details  जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021

  • जूनियर रेजिडेंट
  • सीनियर रेजिडेंट
Post name Number of post
जूनियर रेजिडेंट 202
सीनियर रेजिडेंट 127
Education Qualification
  • जूनियर रेजिडेंट :- उम्मीदवारों ने एमसीआई से मान्यता प्राप्त संसथान से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की हो
  • सीनियर रेजिडेंट :- एमबीबीएस के साथ पीजी/ डीएनबी की डीग्री हासिल की हो अथवा डिप्लोमा किया हो | अधिक जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है |
Age limit  जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021
  • For junior resident
  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 30 years.
  • (Candidates of reserved category will be given relaxation as per government rules)
  • For Senior resident
  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 45 years.
  • (Candidates of reserved category will be given relaxation as per government rules).




ऐसे करे आवेदन 

  • For junior resident :- आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज इस पते पर भेज दे – मेडिकल सुपरिटेंडेंट सेंट्रल डायरी एंड डिस्पैच सेक्शन ,गेट नंबर -1 के पास एबीवीआईएमएस एंड डॉ.राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ,नई दिल्ली -110001
  • For Senior resident :- इन पदों के लिए इच्छुक अम्मिद्वर आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तिथि से पहले इस पते पर भेज दे -मेडिकल सुपरिटेंडेंट सेंट्रल डायरी एंड डिस्पैच सेक्शन ,गेट नंबर -1 के पास एबीवीआईएमएस एंड डॉ.राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ,नई दिल्ली -110001.




Pay scale
  • For junior resident :- इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल -10 के अनुरूप प्रति वेतन दिया जायेगा |
  • For Senior resident :- इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल -11 के अनुरूप प्रति वेतन दिया जायेगा |
Important links  जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021
For more details  Click here 
Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy  Click here 
Official website  Click here 
Scroll to Top