जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021

जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021

Short description :-  जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021 नई दिल्ली में हॉस्पिटल में बहाली निकाली गयी है | ये बहाली जूनियर और सीनियर रेजिडेंट के पद पर निकाली गयी है | ये भर्ती दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में निकाली गयी है | अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |




जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021 इसका आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से होने वाला है | इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Important date
  • Start date for online apply :- do not know
  • Last date for online apply :- 22/02/2021
Application fee :-
  • For junior resident:-
  • General :- 800 /-
  • No fee will be payable to reserved classes

Post details  जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021

  • जूनियर रेजिडेंट
  • सीनियर रेजिडेंट
Post name Number of post
जूनियर रेजिडेंट 202
सीनियर रेजिडेंट 127
Education Qualification
  • जूनियर रेजिडेंट :- उम्मीदवारों ने एमसीआई से मान्यता प्राप्त संसथान से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की हो
  • सीनियर रेजिडेंट :- एमबीबीएस के साथ पीजी/ डीएनबी की डीग्री हासिल की हो अथवा डिप्लोमा किया हो | अधिक जानकारी इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है |
Age limit  जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021
  • For junior resident
  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 30 years.
  • (Candidates of reserved category will be given relaxation as per government rules)
  • For Senior resident
  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 45 years.
  • (Candidates of reserved category will be given relaxation as per government rules).




ऐसे करे आवेदन 

  • For junior resident :- आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज इस पते पर भेज दे – मेडिकल सुपरिटेंडेंट सेंट्रल डायरी एंड डिस्पैच सेक्शन ,गेट नंबर -1 के पास एबीवीआईएमएस एंड डॉ.राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ,नई दिल्ली -110001
  • For Senior resident :- इन पदों के लिए इच्छुक अम्मिद्वर आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तिथि से पहले इस पते पर भेज दे -मेडिकल सुपरिटेंडेंट सेंट्रल डायरी एंड डिस्पैच सेक्शन ,गेट नंबर -1 के पास एबीवीआईएमएस एंड डॉ.राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ,नई दिल्ली -110001.




Pay scale
  • For junior resident :- इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल -10 के अनुरूप प्रति वेतन दिया जायेगा |
  • For Senior resident :- इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल -11 के अनुरूप प्रति वेतन दिया जायेगा |
Important links  जूनियर और सीनियर रेजिडेंट बहाली 2021
For more details  Click here 
Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy  Click here 
Official website  Click here 

Comments are closed.

Scroll to Top