जिला पंचायत कंप्यूटर ओपरेटर और कनीय अभियंता बहाली

जिला पंचायत कंप्यूटर ओपरेटर और कनीय अभियंता बहाली 2021 | गिरिडीह

जिला पंचायत कंप्यूटर ओपरेटर और कनीय अभियंता बहाली 2021

Short description :- जिला पंचायत कंप्यूटर ओपरेटर और कनीय अभियंता बहाली झारखंड सरकार के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती सामने आई है | ये भर्ती  कनीय अभियंता और लेखा -लिपिक -सह -कंप्यूटर ओपरेटर के  पद पर होने वाली है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन करे | क्युकी इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है | और इसकी अंतिम तिथि बहुत ही नजदीक आ चुकी है |




जिला पंचायत कंप्यूटर ओपरेटर और कनीय अभियंता बहाली तो अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बार में और अधिक जानकारी के लिये निचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर देखे | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल notification को जरूर पढ़ ले |

Important dates 
  • Start date for  apply :- 17/03/2021
  • Last date for apply :- 23/03/2021
Application fee 
  • General :- 500/-
  • SC/ST :- 300/-
आवेदन प्रक्रिया 

आवेदन शुल्क की राशी का भुगतान उपयुक्त ,गिरिडीह के पदनाम से रास्ट्रीयकृत बैंक द्वारा निर्गत बैंक ड्राफ्ट /बैकर्स चेक के माध्यम से किया जायेगा | जो गिरिडीह जिला में भुगतेय हो |

आवेदन पत्र निबंधित डाक /स्पीड पोस्ट में माध्यम से समर्पित किये जायेगे एवं आवेदन पत्र समर्पित करने की तिथि ऊपर दी गयी है |आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण पत्रों की स्वभिप्रमानित प्रति एवं आवेदन शुल्क का बैंक ड्राफ्ट /बैंकर्स चेक संलग्न करना अनिवार्य होगा | लिफाफे पर आवेदक का नाम ,पिता /पति का नाम .पत्राचार का पता तथा आवेदित पद का नाम साफ -साफ अक्षरों में लिखा होना चाहिय |



आवेदन पत्र इ-में ( DPRO-GIRIDIH@JHARKHANDMAIL.GOV.IN)के माध्यम से भी समर्पित किया जासकता है | परन्तु इसकी भी प्रति स्पीड पोस्ट एवं निबंधित डाक से कार्यालय अवधि में निर्धारित तिथि तक भेजे जाने होगे |

Post details 

  • कनीय अभियंता
  • लेखा -लिपिक -सह -कंप्यूटर ओपरेटर
Post name Number of post
कनीय अभियंता 26
लेखा -लिपिक -सह -कंप्यूटर ओपरेटर 67




Education qualification 

कनीय अभियंता 

अनिवार्य योग्यता :-

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से नियमित पाठ्यक्रम में 60 प्रतिशत अंको के साथ सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा अथवा समकक्ष शैक्षेनिक योग्यता | अनुसूचित जाती तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 50 % होगा |

वांछनीय योग्यता :-

संबंधित क्षेत्र में उच्चतर योग्यता |

लेखा -लिपिक -सह -कंप्यूटर ओपरेटर  



अनिवार्य योग्यता :-

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ बी0 कॉम/ बी0एस0सी0 (गणित /सांख्यिकी) बी0 ए0 (गणित /सांख्यिकी) अथबा समकक्ष डिग्री | अनुसूचित जाती तथा जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत होगा |

वांछनीय योग्यता एवं अनुभव :-

संबंधित क्षेत्र में उच्चतर योग्यता एवं अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी |

Age limit 
  • लेखा -लिपिक -सह -कंप्यूटर ओपरेटर Maximum age limit :- 40 years.
  • कनीय अभियंता  Maximum age limit :- 40 years.



Pay scale 
  • कनीय अभियंता :- 17,000/-
  • लेखा -लिपिक -सह -कंप्यूटर ओपरेटर  :- 10,000/-
Important links
For form download Click here 
Download notification Click here
Patna AIIMS Various Post Vacancy 2021 Click here
Official website Click here 
Connect with us on social media
Telegram link Click here 
Facebook link Click here 
Instagram link Click here 
YouTube link Click here 
Scroll to Top