कृषि यांत्रिक अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 2020

कृषि यांत्रिक अनुदान योजना

Short Description:- कृषि यांत्रिक अनुदान योजना यह एक ऐसा योजना है जिसके अंतर्गत किसानो को अनुदानीत दरों पर कृषि यंत्र दिए जाते है इस अनुदान के कारण किसान अपने यंत्र को आसानी से खरीद सकते है बिना किसी परेशानी के. बिहार सरकार किसानो को यह अनुदान देती है

और इस अनुदान के लिए किसान खुद से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऐसे में अगर आप भी अनुदान पर कुछ कृषि यंत्र लेना चाहते है तो आप खुद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऐसे में मै आपको बताने वाला हूँ की कैसे आपको आवेदन करना है और किस तरह से आपको अनुदान पर कोई भी यंत्र मिलेगा और कौन कौन से यंत्र आपको इसमें दिया जाता है.

सब्सिडी मिलने का प्रकार

कृषि यांत्रिक अनुदान योजना में सब्सिडी 2 तरीको से मिलता है|

अनुदान मिलने का पहला जो तरीका है वो ये है की अगर आप कोई नया यंत्र लेना चाहते है तो ऐसे में आपको यंत्र खरीदने से पहले आवेदन करना होगा और जब आप उस यंत्र को किसी भी दुकान से लेते है तो आपको उसका रसीद अपने किसान सलाहकार को जमा करना होता है ऐसे में आपको यंत्र खरीदते समय तो यंत्र के पुरे पैसे देने होते है

पर आपको जो अनुदान का पैसा होगा वो आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा यह पैसा 40% से ले कर 70% तक हो सकता है.| साथ ही कुछ जगह पर अगर वो दुकानदार अनुदान पर अपने सामान को बेचते है या आप यंत्र मेला से लेते है तो आपको वही अनुदान राशी कम कर के आपसे पैसे लिए जाते है.

सब्सिडी लेने का जो दूसरा तरीका है वो ये है की अगर अपने कोई भी यंत्र जो इस लिस्ट में दिया गया है उसको पहले ही खरीद लेते है तो आपको आपके यंत्र की खरीद करने के बाद आवेदन करना होता है

और आपको यंत्र खरीद का रसीद लगाना होता है साथ ही आपको आपके कृषि सलहाकार को ये रसीद और कागजात जमा करना होता है ऐसे में कृषि सहलाकर सत्यापन करते है और सब्सिडी की राशी आपके बैंक खाते में भेज दिए जाते है.

कृषि यांत्रिक अनुदान योजना में लाभ लेने के लिए पात्रता और कागजात
  1. लाभार्थी एक पंजीकृत किसान हो
  2. किसान के पास खुद की भूमि होना चाहिये
  3. खुद की भूमि का L.P.C होना अवश्यक है.
  4. अगर योजना का लाभ पहले ले चुके है तो उसके बारे में जानकारी देना होगा.
  5. किसान के पास हाल की मालगुजारी रसीद होना जरुरी है.
  6. किसान के पास खुद का बैंक खता हो. जिसमे आधार कार्ड लिंक होना चाहिये.
यांत्रिक अनुदान के लिए यंत्रो की लिस्ट
  • Brush Cutter(Below 3 BHP petrol driven)
  • Boom Sprayer
  • Cultivator(T/D)
  • Happy Seeder(9-11 tyne)
  • Irrigation Pipe
  • HDPE Laminated Woven Layflat Tube
  • Mini Dal Mill
  • Mini Oil Mill
  • Mini Rubber Rice Mill(Above 4 Q/hr Output Capacity)-Tractor operated.
  • Multi Crop Thresher(Driven by Engine/Electric motor above 5 BHP).
  • Multi Crop Thresher(Driven by Tractor above 35 BHP).
  • Paddy Thresher(Driven by Engine/Electric motor above 5 BHP).
  • Paddy Thresher(Driven by Tractor above 35 BHP).
  • Power Duster(Battery operated)
  • Power Sprayer(Battery operated).
  • Pump Set(Electric) Up to 10 HP.
  • Reaper.
  • Reaper cum Binder(T/D).
  • Reaper-cum-Binder(s/p) 3 wheel.
  • Reaper-cum-Binder(s/p) 4 wheel.
  • Rice Mill (Electric motor operated 3 HP & above).
  • Rotary Mulcher (35 HP & above).
  • Self Propelled Reaper.
  • SMS (Straw Management System).
  • Straw Reaper.
  • StrawBalerWithoutRack.
  • Super Seeder (Tractor Operated)- 6 feet.
  • Super Seeder (Tractor Operated)- 7 feet.
  • uper Seeder (Tractor Operated)- 8 feet
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
Apply OnlineClick Here
Update ApplicationClick Here
Finalize applicationClick Here
Print AcknowledgmentClick Here
Check StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
DBT Website LinkClick Here

ज्यादा जानकरी और आवेदन की पूरी प्रक्रिया देखेने के लिए निचे दिए गए विडियो को देखे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Scroll to Top