कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2021

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2021

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2021

Short description :-  कबीर अंत्येष्टि अनुदान ये योजना उन गरीब परिवारों के लिए चलाया गया है |जो पैसे की कमी के कारण कुछ परिवार अपने मृतक परिजन का अंतिम संस्कार भी सही प्रकार से नहीं कर पाते है |ये योजना उन गरीब परिवार के लोगो बहुत ही उपयोगी होने वाला है |




इस योजना के तहत गरीब परिवारो को उनके परिवार में किसी की मृत्य हो जाने पर सरकार के तरफ से उनकी अंत्येष्टि ( अंतिम संस्कार) के लिए अनुदान के रूप में कुछ राशी प्रदान की जाती है |कबीर अंत्येष्टि अनुदान  जिससे की परिवार में किसी की भी मृत्यु  हो जाने पर वो उनका अंतिम संस्कार सही प्रकार से कर सके |




कबीर अंत्येष्टि अनुदान इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | कबीर अंत्येष्टि अनुदान कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है या इस योजना में कौन- कौन से लाभ दिए जाते है |

क्या है ये योजना 

कबीर अंत्येष्टि अनुदान इस योजना के तहत लाभ केवल राज्य के ऐसे परिवार को मिलता है जो गरीबी रेखा के निचे आते है | इस योजना के तहत (बी.पि.एल.) परिवार में किसी की भी मृत्यु हो जाती है | तो उसे मृत व्यक्ति की अंत्येष्टि (अंतिम संस्कार) के लिए 3000 रु एकमुश्त अनुदान देने का प्रावधान है |तो ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के निचे आते है | वो सब इस योजन का लाभ ले सकते है |

इसके तहत मिलने वाले लाभ 

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को बहुत लाभ होने वाला है |जो पैसे की कमी के कारण कुछ परिवार अपने मृतक परिजन का अंतिम संस्कार भी सही प्रकार से नहीं कर पाते है |ऐसे परिवारो को इस योजना से बहुत अधिक लाभ मिलेगा |



क्युकी इस योजना के तहत मिलने वाले अनुदान की राशी से (बी.पि.एल.) परिवार के लोग अपने मृत्य परिजन का अंतिम संस्कार उचित प्रकार से कर पायेगे |

इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता 
  • इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा के निचे जीवन बसर करने वाले सही परिवारों पर (बी.पि.एल.) उस परिवार के किसी भी व्यकित की मृत्यु की स्थिति में लागु होगी |
  • अनुदान के लिए मृतक के उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं होगा |
ऐसे करे आवेदन 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सादे कागज पर मुखिया /वार्ड पार्षद को आवेदन देने होगे |
  • इस योजना के अंतर्गत सभी पंचायत के खातो में 05 अनुदान के भुगतान हेतु रु 15000 /- अग्रिम रखी जाती है|



  • ताकि लाभु को तुरंत भुगतान किया जा सके |इसी प्रकार नगर पंचायत में रु 30000 /- नगर परिषद में रु 60000/-एवं नगर निगम में 90000/- अग्रिम राशी तुरंत भुगतान हेतु हमेश उपलब्ध रहती है |
Important links
कन्या उत्थान योजना Click here 
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2021 Click here 
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2021 Click here 
Official website Click here
Connect with us on social media
Telegram link Click here 
Facebook link Click here 
Instagram link Click here 
YouTube link Click here
Scroll to Top