कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2021 |
Short description :- कबीर अंत्येष्टि अनुदान ये योजना उन गरीब परिवारों के लिए चलाया गया है |जो पैसे की कमी के कारण कुछ परिवार अपने मृतक परिजन का अंतिम संस्कार भी सही प्रकार से नहीं कर पाते है |ये योजना उन गरीब परिवार के लोगो बहुत ही उपयोगी होने वाला है |
इस योजना के तहत गरीब परिवारो को उनके परिवार में किसी की मृत्य हो जाने पर सरकार के तरफ से उनकी अंत्येष्टि ( अंतिम संस्कार) के लिए अनुदान के रूप में कुछ राशी प्रदान की जाती है |कबीर अंत्येष्टि अनुदान जिससे की परिवार में किसी की भी मृत्यु हो जाने पर वो उनका अंतिम संस्कार सही प्रकार से कर सके |
कबीर अंत्येष्टि अनुदान इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | कबीर अंत्येष्टि अनुदान कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है या इस योजना में कौन- कौन से लाभ दिए जाते है |
क्या है ये योजना |
कबीर अंत्येष्टि अनुदान इस योजना के तहत लाभ केवल राज्य के ऐसे परिवार को मिलता है जो गरीबी रेखा के निचे आते है | इस योजना के तहत (बी.पि.एल.) परिवार में किसी की भी मृत्यु हो जाती है | तो उसे मृत व्यक्ति की अंत्येष्टि (अंतिम संस्कार) के लिए 3000 रु एकमुश्त अनुदान देने का प्रावधान है |तो ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के निचे आते है | वो सब इस योजन का लाभ ले सकते है |
इसके तहत मिलने वाले लाभ |
इस योजना के तहत गरीब परिवारों को बहुत लाभ होने वाला है |जो पैसे की कमी के कारण कुछ परिवार अपने मृतक परिजन का अंतिम संस्कार भी सही प्रकार से नहीं कर पाते है |ऐसे परिवारो को इस योजना से बहुत अधिक लाभ मिलेगा |
क्युकी इस योजना के तहत मिलने वाले अनुदान की राशी से (बी.पि.एल.) परिवार के लोग अपने मृत्य परिजन का अंतिम संस्कार उचित प्रकार से कर पायेगे |
इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता |
- इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा के निचे जीवन बसर करने वाले सही परिवारों पर (बी.पि.एल.) उस परिवार के किसी भी व्यकित की मृत्यु की स्थिति में लागु होगी |
- अनुदान के लिए मृतक के उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं होगा |
ऐसे करे आवेदन |
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सादे कागज पर मुखिया /वार्ड पार्षद को आवेदन देने होगे |
- इस योजना के अंतर्गत सभी पंचायत के खातो में 05 अनुदान के भुगतान हेतु रु 15000 /- अग्रिम रखी जाती है|
- ताकि लाभु को तुरंत भुगतान किया जा सके |इसी प्रकार नगर पंचायत में रु 30000 /- नगर परिषद में रु 60000/-एवं नगर निगम में 90000/- अग्रिम राशी तुरंत भुगतान हेतु हमेश उपलब्ध रहती है |
Important links | |
कन्या उत्थान योजना | Click here |
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2021 | Click here |
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2021 | Click here |
Official website | Click here |
Connect with us on social media | |
Telegram link | Click here |
Facebook link | Click here |
Instagram link | Click here |
YouTube link | Click here |