स्वयं सहायता भत्ता योजना नई अपडेट | अगले पांच साल तक बेरोजगारों को मिलेगा इसका लाभ
March 31, 2021 April 3, 2021
जाने इस पोस्ट में क्या है
स्वयं सहायता भत्ता योजना नई अपडेट
अगले पांच साल तक बेरोजगारों को मिलेगा इसका लाभ
Short description :- स्वयं सहायता भत्ता योजनासरकार द्वारा चलाये गए स्वयं सहायता भत्ता योजना /बेरोजगारी भत्ता इस योजना से जूरी एक नई खबर सामने आई है |की अगले वितीय वर्ष (2021-22) से सालाना सवा लाख नए युवाओ को स्वयं सहायता भत्ता योजना दिए जाने की तैयारी है | इसको लेकर योजना एवं विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है |स्वयं सहायता भत्ता योजना इसमें कहा गया है की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को पांच सालो (2021- 2026) तक विस्तारित किया जाता है |ये भत्ता उन लोगो को दिया जाता है | इंटर पास करने के बाद आगे नही पढना चाहते है |जो भी स्टूडेंट्स (Unemployed) है तो ऐसे स्टूडेंट्स इस भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |स्वयं सहायता भत्ता योजना इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | इन भत्ता का लाभ लेने के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
क्या है ये नई अपडेट
स्वयं सहायता भत्ता योजना अगले वितीय वर्ष (2021-22) से सालाना सवा लाख नए युवाओ को स्वयं सहायता भत्ता योजना दिए जाने की तैयारी है | इसको लेकर योजना एवं विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है | इसमें कहा गया है की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को पांच सालो (2021- 2026) तक विस्तारित किया जाता है |
स्वयं सहायता भत्ता योजना पूर्व के नियमो और शर्तो के आधार पर ही लाभार्थियों के खाते में भत्ता का भुगतान किया जायेगा | अगले पांच वित्तीय बर्ष 2021-22 से 2025 – 26 तक में प्रति बर्ष 150 करोड़ की दर से 750 करोड़ का भुगतान होने का अनुमान है |
कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन
ऐसे स्टूडेंट्स जो इंटर पास करने के बाद आगे की पढाई नहीं करना चाहते है |वो स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ ले सकते है |उसके अलावा जिसकी उम्र 20 बर्ष से 25 बर्ष होनी चाहिए |
Important Document
इसके लिए आपको कम से कम इंटर पास का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है |
आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र
आवेदक का वोटर आईडी कार्ड तथा जन्म प्रमाण आवश्यक है
इसके साथ ही पारिवारिक आय प्रमाण पत्र , जिसमे पारिवारिक आय तीन लाख से ज्यादा नहीं |
आबेदक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है |
बेरोजगारी भत्ता के योजना में आवेदन के लिए आवेदक की 12वी की मार्कशीट तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो भी जरुरी है|
ऐसे करे आवेदन
स्वयं सहायता भत्ता योजना का फ्रॉम को भरने के लिए आपको 7 nischay yojna वेबसाइट पर जाना होगा फिर निचे M N S S B Y की वेबसाइट पर जाना होगा जैसे ही आप उस वेबसाइट पर जायेगे इस तरह कर इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा |
फिर यहा आपको (new applicant Registration) का विकल्प मिलेगा | आप इस विल्कप पर क्लिक कर दे जिसके बाद सामने इस ने पेज खुल जाएगा |
इस तरह से आपके सामने एक रगिस्ट्रेशन फ्रॉम खुल कर सामने आएगा, यहाँ आपको जो भी जानकरी मागी गयी है | वो आपको देना होगा जैसे :-
अपना पूरा नाम
ईमेल आईडी
आधार नंबर
आवेदक का फ़ोन नंबर
इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपको send O T P पर क्लिक करना है जो फ़ोन नंबर आपने फ्रॉम में डाला है उस नंबर पर आपको O T P प्राप्त होगा जिसे आपको वेबसाइट में बताये गए स्थान पर भरना होगा और फिर केप्चा कोड भरने के बाद submit के बटन पर क्लिक करना होगा |इसके बाद आपके सामने स्वय सहायता भत्ता योजना का आवेदन खुल जाएगा और आपको सभी जरुरी जानकारी डालने के बाद दस्तावेज निर्धरित सथानो में अपलोड करना होगा |आपके द्वारा दी गयी जानकारी की जांच के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा |
आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक भी कर सकते है | इसके लिए आपको वेबसाइट की होम पेज पर जाना होगा
होम पेज पर आपको (Application Status ) का विल्कप मिलेगा इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा |
उस में मागी गयी जानकारी भर कर आप आपना स्टेटस चेक कर सकते है |