सिमुलतला आवासीय विद्यालय

सिमुलतला आवासीय विद्यालय भर्ती 2021 (Upcoming Vacancy)

जाने इस पोस्ट में क्या है

सिमुलतला आवासीय विद्यालय भर्ती 2021

Short description :-  सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में शिक्षको की नियुक्ति लिक्षित परीक्षा के आधार पर की जाएगी |  शिक्षा विभाग ने सिमुलतला शिक्षा सोसायटी शिक्षक नियमवाली 2021 बनाई है | शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है | इस के बारे में सारी जानकारी निचे दी गयी है | इसी नियमावली में यह प्रावधान किया गया है |




सिमुलतला आवासीय विद्यालय में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षको की नियुकित के लिए यही योग्यता निर्धारित की गयी है |  शिक्षको की   नियुकित के लिए स्क्रीनिग समिति का गठन किया जायेगा | इसके अध्यक्ष निदेशक   माध्यमिक   शिक्षा , जो सिमुलतला शिक्षा सोसायटी के सचिव होते है | परीक्षा के लिए सूचि  निर्माण बिहार बोर्ड , राज्य शैक्षेनिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान व् अन्य संस्थानों के सहयोग से किया जायेगा |

Post name 

प्राचार्य 

अन्य शिक्षक 



शारीरिक शिक्षक

संगीत ललित कला शिक्षक

पुस्त्कालायाध्यक्ष

Education qualification 

इसके आलावा प्लस 2 विद्यालय में 3 सालो तक स्नातक शिक्षक के रूप में पढ़ाने का अनुभव बीएड की डिग्री तथा स्नातक में न्यूनतम 55 % अंक भी अनिवार्य किया गया है|| उच्च माध्यमिक शिक्षको के लिए पीजी में 55 %  अनिवार्य किया गया है |आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों  नियमानुसार छुट मिलेगी |



इसके आलावा  शारीरिक शिक्षको की नियुकित तथा संगीत ललित कला के लिए न्यूनतम 55 %  अंक के साथ संगीत ललित कला में स्नातक और 3 सालो  अनुभव अनिवार्य है | पुस्त्कालायाध्यक्ष की नियुकिती भी इसी शर्त पर की जाएगी |

Important links 
Indian Army Recruitment 2021 Click here 
SSC GD Constable Vacancy Click here 
Official website  Click here 
Connect with us on social media
Telegram link Click here 
Facebook link Click here 
Instagram link Click here 
YouTube link Click here 
Scroll to Top