बिहार पंचायत चुनाव 2021 शुल्क जारी | जाने कितना लगेगा नामांकन शुल्क

बिहार पंचायत चुनाव 2021 शुल्क जारी

जाने कितना लगेगा नामांकन शुल्क

Short description :- बिहार पंचायत चुनाव 2021  बिहार राज्य चुनाव आयोग के द्वारा तय प्रावधान के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाने वालो में सबसे कम नामांकन शुल्क वार्ड सदस्य और पंच अभ्यर्थियों को चुकाना होगा | उन्हें मात्र 250 रुपये नामांकन शुल्क देना होगा |




बिहार पंचायत चुनाव 2021 बिहार निर्वाचन आयोग के तरफ से सभी पदों पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन शुल्क जारी कर दिया गया है | जिस से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिये निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

किस चुनाव के लिए कितना लगेगा नामांकन शुल्क बिहार पंचायत चुनाव 2021

बिहार पंचायत चुनाव 2021 अहम बात यह है की महिला, अनुसूचित जाती -जनजाति (एसएसी/एसटी) व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियो से महज आधा नामांकन शुल्क लेने का प्रावधान है | मसलन वार्ड सदस्य और पंच पद पर महिला , (एसएसी/एसटी) व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियो से महज 125 रुपये नामांकन शुल्क देना होगा |

बिहार पंचायत चुनाव 2021 मुखिया ,सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए  अभ्यर्थियों को नामांकन शुल्क के रूप में एक हजार रुपये जमा करना होगा | वही जिला परिषद सदस्य के लिए दो हजार रुपये  नामांकन शुल्क जमा करना होगा |



पंचायत चुनाव नामांकन शुल्क
जिप सदस्य 2000
मुखिया 1000
सरपंच 1000
पंस  सदस्य 1000
वार्ड सदस्य 250
पंच 250




बिहार पंचायत चुनाव 2021 ,2016 के चुनाव में 10 लाक से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा था | राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ो के अनुसार ,2016 में संपन्न हुय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा था उनमे आधे से अधिक उम्मीदवार नए थे |आयोग के अनुसार राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान छह पदों के लिए चुनाव होते है |

Important links बिहार पंचायत चुनाव 2021
पीएम किसान योजना ऐसे वापस करे पैसा Click here
E-labharthi kyc list checka Click here
Official website Click here
Scroll to Top