बिहार के केन्द्रीय संस्थान के छात्राओं को भी मिलेगा 50 हजार रुपये | बिहार सरकार की नयी अपडेट

बिहार के केन्द्रीय संस्थान के छात्राओं को भी मिलेगा 50 हजार रुपये

बिहार सरकार की नयी अपडेट

Short description :-  बिहार के केन्द्रीय  बिहार सरकार  के तहत राज्य के बालिकाओ को इंटर तथा स्नातक पास करने पर इस योजना के तहत बिहार सरकार इंटर पास बालिकाओ को 10 हजार और स्नातक पास बालिकाओ को 25 हजार रुपये देती थी |परन्तु बिहार सरकार द्वारा इस प्रोत्साहन राशी को बढ़ा दिया गया है | मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन अब इंटर पास छात्रा को 25 हजार और स्नातक पास छात्रा को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशी के रूप बिहार सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा |परन्तु इस योजना में थोरा सा बदलाव करते हुए | | बिहार में स्थित राज्य और केंद्र के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढने वाली सभी विवाहित और अविवाहित लडकियों को स्नातक पास करने पर 50-50 रुपये दिए जायेगे | बिहार के केन्द्रीय इसके आलावा राज्य के सभी सरकारी और सभी तरह संबध्दता प्राप्त स्कूल से इंटर पास करने वाली अविवाहित लडकियों को 25 25 हजार  रुपये की आर्थिक सहायता को सोमवार को मंजूरी दे दी गयी है |
किन -किन संस्थानों को मिलेगा लाभ  बिहार के केन्द्रीय
  • प्रदेश के सभी आयुर्वेदिक फार्मंसी व होमियोपौथिक कॉलेज
  • सभी 12 मेडिकल कॉलेज
  • सभी 38  इंजीनियरिंग कॉलेज
  • प्रदेश के सभी सेंट्रल इंजीनियरिंग संस्थान
  • मैनेजमेंट इंस्टीटयूट
  • लॉ यूनिवर्सिटी
  • प्रदेश के सभी एग्रीकल्चर ,एनीमल और फिशरिज संस्थान
केबिनेट से सैध्दांतिक मंजूरी मिलने के बाद इसे प्रभावी तौर पर लागु करने के लिए सोमवार को बाकायदा शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी किया | संकल्प के मुताबिक, स्नातक योजना का लाभ ऊँ सभी लडकियों को मिलेगा,चाहे वे राज्य के शिक्षण संस्थानों में पढ़ती हो या केंद्र सरकार के शिक्षण संस्थानों में | इसमें केंद्र और राज्य के शिक्षण संस्थानों  का भेद नहीं रखा गया है | इस योजना से प्रदेश में सालना करीब चार लाख स्कूली लडकियो और करीब दो लाख से अधिक उच्च शिक्षण संस्थाओं में पढने वाली लडकियों को फायदा मिलेगा | इंटर पास योजना का लाभ सिर्फ बिहार बोर्ड से पास छात्राओं को दिया जायेगा | संकल्प के मुताबिक यह आर्थिक सहायता राज्य सुशां के कार्यक्रम 2020-25 के तहत दी जाएगी |
Important links  बिहार के केन्द्रीय
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना Click here 
E-labharthi kyc list check Click here 
पीएम किसान सम्मान निधि योजना बड़ी अपडेट 2021 Click here 

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Scroll to Top