प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना(लोगो के लिए बहुत से फायदे)

प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना 

इसके तहत मिलेगे बहुत से फायदे 

Short description :प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना  प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया एक ऐसे योजना है जिसके तहत लोगो को बहुत से लाभ मिलते है | इस योजना को अब तक का सबसे सस्ता बीमा योजना माना जा रहा है |इस योजना के तहत अगर धारक की मुत्यु हो जाती है अथवा वह पूरी तरह से विकलांग हो जाता है तो उसे 2 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता है |

अगर धारक को आंशिक विकलांगता होती है तो 1 लाख रुपये तक कवरेज मिलता है इस के बहुत से लाभ है जो की निचे दिए गए है | जैसे इस योजना के लाभ ,प्रीमियम कैसे भरना है और कवरेज कैसे मिलेगा |

किसे मिलेगा लाभ
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 70 बर्ष का कोई भी व्यक्ति जुर सकता है |
  • इस योजना से जुरने के लिए 12 रुपये की राशी प्रति बर्ष प्रीमियम के तौर पर धारक को देना होगा |
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना से जुरने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी है |
  • अगर आप के पास एक से अधिक बचत खाते हो तो किसी भी एक खाते के मद्धम से आप इस योजना से जुर सकते है |
कैसे होता है इस में प्रीमियम का भुगतान
  • इस योजना के लिए आप को सिर्फ 12 रुपये प्रति बर्ष देना होगा |
  • जो की बैंक द्वारा आपके खाते से स्वय ही काट लिए जायेगे |
प्रधानमंत्री बीमा योजना में कैसे मिलता है कवरेज
  • दुर्घटना होने पर अगर मुत्यु अथवा पूर्ण रूप से शारीरिक विकलांगता होने पर 2 लाख रुपये दिए जायेगे |
  • अगर आंशिक विकलांगता होती है तो 1 लाख रुपये का कवरेज दिया जाएगा |
इस योजना से जुरने के दो प्रकार है
  • पहला :-
  • प्रति बर्ष 1 जून से पहले फ्रॉम भरे
  • फ्रॉम जमा करने के बाद बैंक प्रीमियम की राशी खाते से काट लेगी |
  • दूसरा :-
  • इसका दूसरा प्रकार है की 2 से चार बर्ष का लम्बा समय का कवरेज |
  • अगर धारक इसे चुनता है तो प्रीमियम राशी प्रति बर्ष स्वत बैंक द्वारा खाते से काट ली जाएगी 
इस योजना से होने बाले लाभ
  • इस योजना के तहत बीमा योजना के तहत धारक को 2 लाख रुपये दुर्घटना जीवन बीमा दिया जाता है |अगर सिर्फ आंशिक नुकसान हो तो 1 लाख का बीमा दिया जाता है |
  • इस योजना के तहत धारक को प्रति बर्ष 12 रुपये प्रीमियम से तौर पर देने होगे |
  • क्युकी यह योजना सीधे बैंक खाते से जूरी है तो इस योजना में प्रिमियम भरने की चिंता नहीं होगी क्युकी आपकी प्रीमियम की राशी सीधे आपके बैंक खाते से काट ली जाएगी |
  • प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना को अब तक का सबसे सस्ता बीमा माना जा रहा है |
Scroll to Top