- Short description – जैसा की आपलोग जानते है की बिहार में जाति आवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है तो अगर आप भी अपने लिए जाति आवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है | जाति आवास प्रमाण पत्र हर नागरिक के लिए जरुरी होता है जिससे की सरकार की सारी योजना आप तक पहुच सके | केसे बनाए जाति आवास प्रमाण पत्र इस जूरी सारी जानकारी निचे दिए गया है | कोन- कोन से जरुरी कागजात जो आप को इस के लिए लगेगा | इस प्रमाण पत्र का उपयोग स्कूल में नामांकन तथा सरकारी नौकरी में होता है अतः इसका निर्माण बहुत जरुरी है |
- Important papers –
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ऑनलाइन आवेदन के लिए क्या करे –
- इसके लिए आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको इस तरह का इमेज ओपन होगा
- यहां पर आपको यह सिलेक्ट करना है कि आप अपना आवेदन कहा से प्राप्त करना चाहते हैं। यहां पर आप ब्लॉक, बिहार भवन अथवा नई दिल्ली की में से एक को अपनी सुविधानुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।
- आवेदन कहां से प्राप्त करना है। को सेलेक्ट करने के करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा। यहां पर आपको अपना नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में टाइप करना होगा।
- यदि आपके मोबाइल / लैपटॉप में हिंदी लैंग्वेज इंस्टॉल नहीं है। तो आप इंग्लिश में नाम लिखने के पश्चात स्पेस बटन दबाएं। आपका नाम हिंदी में आ जाएगा। यदि आपका नाम सही लिख कर कर आ रहा है, तो आप बार-बार स्पेलिंग बदल-बदल कर प्रयास करें। और जब आप का का नाम एकदम सही हो जाए, तब आप आगे बढ़े।
- अगले स्टेप में आपको सेवा का चयन करना होगा। यहां पर आप एक बार में केवल एक ही प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आय प्रमाण पत्र को सेलेक्ट करें।

Important links – | |
Apply online – | Click here |
Official website – | Click here |
General का जाति कैसे बनेगा
general ka nahi banta hai aur agar jaruri hai to block se banega
Hindi Type nahi hota hai space dene ke bad bhi iska koi resolve nahi hai kya
plz help me
google input type kariyea google me aur waha english me likiye hindi ho jayega usko copy paste kar digiyea
Jati praman patra rejected kar diya , kurmi jati h kaese apply kare ,anexer 1 ya 2